सार

गोविंदा और सुनीता के तलाक की अफवाहों पर सुनीता ने तोड़ी चुप्पी। उन्होंने कहा कि जब तक वे खुद कुछ न कहें, किसी भी खबर पर विश्वास न करें।

कुछ महीने पहले मीडिया में यह खबर आई थी कि गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता तलाक लेने जा रहे हैं। हालांकि, ना कभी गोविंदा ने इस बारे में पुष्टि की और ना ही सुनीता ने कन्फर्म किया। लेकिन आए दिन सुनीता से इस बारे में सवाल जरूर होता है और वे उस सवाल को टालती नहीं हैं, बल्कि कुछ ना कुछ ऐसा जवाब देती हैं, जो चर्चा में आ जाता है। अब एक बार फिर उन्होंने ऐसा ही कुछ कह दिया है। दरअसल, हाल ही में सुनीता एक इवेंट में शामिल होने पहुंची थीं। इसी दौरान एक पब्लिकेशन ने उनसे तलाक को लेकर सवाल कर लिया। जानिए जवाब में सुनीता ने क्या कहा।

तलाक की ख़बरों पर क्या बोलीं गोविंदा की पत्नी सुनीता?

इवेंट के दौरान इंस्टेंट बॉलीवुड के रिपोर्टर ने सुनीता से पूछा कि उनके बारे में जो खबर आ रही है, वह गलत अफवाह है या फिर फेक न्यूज है तो उन्होंने हंसते हुए मजाक में कहा, "अब तू ज्यादा ही बोल रहा है बेटा।" हालांकि, वे यहां रुकी नहीं, बल्कि तलाक की ख़बरों पर रिएक्शन देते हुए बोलीं, "मेरे को कोई फर्क नहीं पड़ता, कोई न्यूज आ जाए। मैंने पहले भी बोला है कि जब तक हमारे मुंह से नहीं सुनोगे, कोई भी न्यूज को रिएक्ट मत करना। जब तक हम ना मुंह खोलें…बाद में सब गोले ही गोले।"

 

View post on Instagram
 

 

गोविंदा के हालचाल के सवाल पर सुनीता का रिएक्शन वायरल

इससे पहले शनिवार को भी सुनीता का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे अपने बेटे हर्षवर्धन के साथ नज़र आ रही थीं। उस वक्त जब पैपराजी ने उनसे पूछा कि वे कैसी हैं तो उन्होंने कहा ठीक हैं। लेकिन जब उनसे पूछा गया कि सर (गोविंदा) कैसे हैं तो वे बिना कोई जवाब दिए वहां से चली गईं। इस वीडियो के बाद लोग अंदाजा लगाने लगे थे कि उनके और गोविंदा के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।

 

View post on Instagram
 

 

गोविंदा के मैनेजर ने मानी थी उनके उर पत्नी के बीच अनबन की बात

जब गोविंदा और सुनीता के तलाक की ख़बरें आनी शुरू हुई थीं, तब एक्टर के मैनेजर ने इन ख़बरों का खंडन किया था। लेकिन यह भी माना था कि कपल के बीच दिक्कतें थीं, जिन्हें उन्होंने दूर कर लिया है। बता दें कि सुनीता के 'द फैबुलस लाइव्स ऑफ़ बॉलीवुड वाइव्स' के अगले सीजन में दिख सकती हैं। लेकिन इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।