सार
गोविंदा का उनकी पत्नी सुनीता से तलाक होने जा रहा है। कम से कम रिपोर्ट्स में तो यही दावा किया जा रहा है। कथिततौर पर कपल अपनी 37 साल की शादी को तलाक पर ख़त्म करने जा रहा है। वैसे क्या आप जानते हैं कि गोविंदा और सुनीता की शादी कैसे हुई थी? गोविंदा ने क्यों सालों तक अपनी शादी बात दुनिया से छुपाकर रखी थी? जानिए गोविंदा की जिंदगी से जुड़ा यह रोचक किस्सा...
मां की मर्जी से हुई थी गोविंदा की शादी
गोविंदा जब सिमी ग्रेवाल के चैट शो Rendezvous with Simi Garewal के एक एपिसोड में बतौर गेस्ट पहुंचे थे तो उन्होंने बताया था कि जिस वक्त वे सुनीता मुंजाल के प्यार में पड़े, तब उनकी उम्र ज्यादा नहीं थी। दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, तभी गोविंदा की मां निर्मला देवी को इस बात की भनक लग गई और उन्होंने दोनों की शादी करा दी। 11 मार्च 1987 को उनकी शादी हो गई थी। लेकिन उन्होंने कई साल यह बात मीडिया और फिल्म इंडस्ट्री से छुपाकर रखी थी।
यह भी पढ़ें : वो 6 हीरोइन, जिनसे जुड़ा गोविंदा का नाम, एक की वजह से टूट गई थी सगाई!
गोविंदा को शादी के बाद सताता था एक डर
गोविंदा के मुताबिक़, उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को अपनी शादी के बारे में इसलिए नहीं बताया, क्योंकि उन्हें डर था कि इसकी वजह से उनके करियर पर बुरा असर पड़ सकता था। गोविंदा की मानें तो उन्हें डर लग रहा था कि शादी की बात सामने आने से उनका करियर बर्बाद ना हो जाए।
डर-डर कर सुनीता के साथ बाहर जाते थे गोविंदा
गोविंदा ने सिमी ग्रेवाल को यह भी बताया था कि वे सुनीता के साथ बाहर जाते समय डरते थे कि कहीं कोई उन्हें देख ना ले। क्योंकि अगर कोई उन्हें देख लेता तो शादी की बात सामने आ जाती। गोविंदा यह भी मानते हैं कि जब उनकी शादी की बात सबके सामने आ गई तो इसका किसी तरह का बुरा असर उनके करियर पर नहीं पड़ा। दावा किया जाता है कि गोविंदा की शादी बात जब सबके सामने आई, तब उनके बच्चों टीना (1989) और यशवर्धन (1997) का जन्म हो चुका था। इस हिसाब से देखें तो उन्होंने शादी की बात तकरीबन 10 साल तक छुपा रखी थी।
यह भी पढ़ें : क्या करती हैं गोविंदा की बीवी सुनीता, जानिए कितने CR है उनकी नेट वर्थ?
बता दें कि सुनीता गोविंदा के मामा आनंद सिंह की साली हैं। इस हिसाब से देखें तो शादी के बाद गोविंदा अपने ही मामा के साढू भाई बन गए।