सार
Govinda wife Sunita Ahuja talks on Divorce rumors: गोविंदा और सुनीता के तलाक की अफवाहों पर सुनीता आहूजा ने चुप्पी तोड़ी। उन्होंने फैंस को अफवाहों पर ध्यान न देने की सलाह दी, जब तक वे खुद कुछ न कहें।
Govinda wife Sunita Ahuja talks on Divorce rumors: 90 के दशक के सुपरस्टार गोविंदा और सुनीता आहूजा कुछ दिनों से काफी सुर्खियों में थे। कहा जा रहा था कि गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा अलग-अलग रह रहे हैं और जल्द ही तलाक लेने वाले हैं। वहीं कपल के वकील ललित बिंदल ने कहा था कि सुनीता ने कुछ महीने पहले तलाक के लिए अर्जी दी थी, लेकिन उन्होंने कहा कि बाद में कपल के मुद्दे सुलझ गए। वहीं अब हाल ही में सुनीता ने अपनी शादी को लेकर चल रही अटकलों पर चुप्पी तोड़ी है।
सुनीता आहूजा ने फैंस को दी यह सलाह
सुनीता आहूजा ने कहा, 'पॉजिटिव है या नेगेटिव है। पॉजिटिव है तो मुझे पता है। मैं सोचती हूं कुत्ते हैं लोग भौंकेंगे।' सुनीता ने अपने और गोविंदा के फैंस को सलाह दी कि वो किसी भी अफवाह पर तब तक विश्वास न करें जब तक कि वो खुद इस बारे में न बताएं। उन्होंने कहा, 'जब तक आप इसे मेरे या गोविंदा के मुंह से नहीं सुनते, तब तक किसी भी बात पर विश्वास न करें।'
गोविंदा-सुनीता के तलाक की ऐसे उड़ी थी अफवाह
इससे पहले इंडिया टुडे से बातचीत में गोविंदा के वकील ने पुष्टि की थी कि सुनीता ने छह महीने पहले ही तलाक के लिए अर्जी दाखिल कर दी थी। हालांकि, कपल ने अपने मतभेदों को सुलझा लिया और नए साल का जश्न मनाने के लिए नेपाल के पशुपति नाथ मंदिर चले गए। वहीं सुनीता ने खुलासा किया था कि वो और गोविंदा अलग-अलग रहते हैं। इस वजह इस खबर ने जोर पकड़ ली। आपको बता दें गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी मार्च 1987 में हुई थी। इस शादी से कपल के 2 बच्चे हैं, जिनका नाम टीना और यशवर्धन है। गोविंदा के बेटे यशवर्धन जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं।