सार

Ban Films Shooting In Turkey: एफडब्ल्यूआईसीई और एआईसीडब्ल्यूए ने फिल्ममेकर्स से अपील की है कि वे तुर्की में शूटिंग ना करें। दरअसल, पाकिस्तान के प्रति तुर्की के समर्थन को देखते हुए ये अपील की है।

Boycott Turkey Ban Films Shooting: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा है। इसी बीच तुर्की ने पाकिस्तान का समथर्न किया। इसे देखते हुए फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) और ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने एक बड़ा कदम उठाते हुए फैसला लिया है। दोनों ही एसोसिएशन ने सभी इंडियन फिल्म मेकर्स से तुर्की में फिल्मों की शूटिंग ना करने की अपील की है। AICWA ने ट्विटर पर प्रेस रिलीज जारी कर सभी से अपील की है। इस रिलीज में लिखा है- तुर्की के निर्माता, प्रोडक्शन हाउस, कलाकार और अन्य को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है। उन्हें अब इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। AICWA ने लिखा कि तुर्की संस्थाओं के साथ सभी मौजूदा अनुबंधों या समझौतों की समीक्षा की जानी चाहिए और जहां तक संभव हो इन्हें तत्काल प्रभाव से खत्म कर देना चाहिए। एसोसिएशन ने इंडियन फिल्म मेकर्स से अपनी फिल्मों को तुर्की में शूट ना करने की अपील की।

इन फिल्मों की हुई तुर्की में शूटिंग

भारत में तुर्की को बायकॉट करने का आह्वान नई दिल्ली और इस्लामाबाद के सैन्य संघर्ष के बीच पाकिस्तान का समर्थन करने पर किया गया। बता दें कि पिछले कुछ सालों में दिल धड़कने दो, गुरु, कोड नेम: तिरंगा, रेस 2, अजब प्रेम की गजब कहानी, एक था टाइगर, बागी 3, लाल सिंह चड्ढा, पठान जैसी कई फिल्मों की शूटिंग तुर्की में हुई है। बता दें कि फिल्म मेकर्स को शूटिंग करने के लिए तुर्की की कई लोकेशन्स पसंद ती है। इसके अलावा कई तुर्की शो और स्टार्स को भारत में काफी पॉपुलैरिटी मिली और यहां उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी है। हालांकि, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भी तुर्की ने खुले तौर पर पाकिस्तान को सपोर्ट किया, जिससे इंडियन आहत हुए। FWICE द्वारा निर्माताओं से फिल्म निर्माण के लिए तुर्की ना जाने का अपील इस देश के लिए बड़ा झटका है।

पाकिस्तान का समर्थन करता है तुर्की

बता दें कि भारत को प्रभावित करने वाले मुद्दों की बात आने पर तुर्की द्वारा हमेशा पाकिस्तान का सपोर्ट किया जाता है। इसी बीच कई ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसियों ने कहा है कि वे पाकिस्तान के समर्थन के कारण अब तुर्की और अजरबैजान के लिए नई यात्रा की पेशकश नहीं करेंगे। लोगों से इन स्थानों वेकेशन पर ना जाने की अपील की जा रही है।