- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Box Office Prediction: पहले दिन इतना कमाएगी भूल चूक माफ-Kesari Veer, कंपकंपी की हालत खस्ता
Box Office Prediction: पहले दिन इतना कमाएगी भूल चूक माफ-Kesari Veer, कंपकंपी की हालत खस्ता
Box Office Prediction: शुक्रवार को 3 फिल्में रिलीज हुई भूल चूक माफ, केसरी वीर और कंपकंपी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तीनों ही फिल्मों को खास ओपनिंग नहीं मिली। इसी बीच तीनों फिल्मों के पहले दिन की कमाई अनुमानित आंकड़े सामने आए हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
शुक्रवार का दिन खास रहा क्योंकि दर्शकों के पास अलग-अलग फिल्में देखने का ऑप्शन रहा। दरअसल, भूल चूम माफ, केसरी वीर और कंपकंपी जैसी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुआ। हालांकि, तीनों ही फिल्मों की टिकट खिड़की पर धीमी शुरुआत हुई है। अब सारा दारोमदार माउथ पब्लिसिटी पर टिका है।
सबसे पहले बात करते हैं राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म भूल चूक माफ की। पहले फिल्म 9 मई को रिलीज होनी थी। फिर मेकर्स ने ऑपरेशन सिंदूर को देखते हुए इसे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला। लेकिन PVR ने मेकर्स पर मुकदमा ठोक दिया और फिल्म को थिएटर्स में रिलीज करना पड़ा।
राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म भूल चूक माफ को 50 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है। मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म पहले कितना कमा पाएगी इसका आंकड़ा सामने आया है। फिल्म 5 करोड़ से कम की कमाई कर सकती है।
बात सुनील शेट्टी-सूरज पंचोली की फिल्म केसरी वीर की करें तो इसे भी सिनेमाघरों में खास शुरुआत नहीं मिली। ये फिल्म सोमनाथ मंदिर की रक्षा के लिए अपने प्राण देने वाले योद्धाओं पर बनी है।
प्रिंस धीमान के डायरेक्शन में बनी केसरी वीर बॉक्स ऑफिस पहले दिन भूल चूक माफ से भी कम कमाई कर सकती है। फिल्म का बजट 60 करोड़ है। ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो फिल्म ओपनिंग डे पर 70 लाख से 1 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती हैं।
तुषार कपूर और श्रेयष तलपडे की फिल्म कंपकंपी भी रिलीज हुई है। संगीत सिवान के डायरेक्शन में बनी ये हॉरर-कॉमेडी फिल्म पहले दिन 50 लाख के साथ ओपनिंग कर ले तो बहुत बड़ी बात होगी। ट्रेड एक्सपर्ट्स का कहना है कि फिल्म का मार्केट में कहीं भी बज नहीं है।