- Home
- Entertainment
- Bollywood
- एक नाम 2 फिल्म, एक हुई ब्लॉकबस्टर दूसरी महाडिजास्टर, HIT वाली के साउथ में बने 2 रीमेक
एक नाम 2 फिल्म, एक हुई ब्लॉकबस्टर दूसरी महाडिजास्टर, HIT वाली के साउथ में बने 2 रीमेक
Amitabh Bachchan Laawaris 44 Years: अमिताभ बच्चन की फिल्म लावारिस की रिलीज को 44 साल हो गए हैं। 1981 में आई ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी। वहीं, 1999 में इसी नाम फिर एक फिल्म बनी जो महाडिजास्टर रही। आइए, जानते हैं इन फिल्मों के बारे में...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
डायरेक्टर प्रकाश मेहरा की फिल्म लावारिस 1981 में आई थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन, जीनत अमान, अमजद खान, राखी, रंजीत और सुरेश ओबेरॉय लीड रोल में थे।
अमिताभ बच्चन की फिल्म लावारिस के गाने खूब हिट हुए। वहीं, इसी फिल्म का गाना मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है.. आज भी पसंद किया जाता है।
अमिताभ बच्चन की फिल्म लावारिस को 3 करोड़ के बजट में बनाया गया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही। इसने 12 करोड़ का कलेक्शन किया था।
1999 में लावारिस नाम से दूसरी फिल्म बनी। रोमांटिक थ्रिलर इस फिल्म के डायरेक्टर श्रीकांत शर्मा थे। फिल्म में जैकी श्रॉफ, डिंपल कपाड़िया, अक्षय खन्ना और मनीषा कोइराला लीड रोल में हैं।
1999 में आई जैकी श्रॉफ-अक्षय खन्ना की फिल्म लावारिस कब आई और कब चली गई किसी को पता ही नहीं चला। फिल्म के गाने भी पॉपुलर नहीं हुए।
फिल्म लावारिस को मेकर्स ने 3.50 करोड़ के बजट में तैयार किया था। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर महाडिजास्टर साबित हुई। मूवी ने 4.63 करोड़ का कलेक्शन किया था।
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन की फिल्म लावारिस का साउथ में 2 बार रीमेक बना। पहला रीमेक 1982 में ना देसम नाम से बना, इसमें एनटी रामा राव, कैकला सत्यनारायण और जयसुधा लीड रोल में थे। दूसरा रीमेक 1990 में पनाक्करन नाम से बना, जिसमें रजनीकांत, विजयकुमार और गौतमी लीड रोल में थे।