सार
अजय देवगन और डायरेक्टर अनुभव सिन्हा के बीच 18 साल से बातचीत बंद है। अनुभव ने बताया कि 'कैश' के बाद से अजय उनसे बात नहीं करते। हालांकि अनुभव अब भी अजय की एक्टिंग के कायल हैं।
अजय देवगन वैसे तो बेहद खुशमिजाज इंसान हैं और फिल्म इंडस्ट्री में वे सबसे खुलकर मिलते हैं। लेकिन एक डायरेक्टर ऐसा भी है, जिससे उन्होंने 18 साल से बात नहीं की है। इस डायरेक्टर खुद एक हालिया इंटरव्यू में यह खुलासा किया है। हम जिस डायरेक्टर की बात कर रहे हैं, उनका नाम है अनुभव सिन्हा, जो 'तुम बिन', 'कैश', 'तुम बिन 2', 'मुल्क', और 'थप्पड़' जैसी फ़िल्में बना चुके हैं। एक हालिया इंटरव्यू में अनुभव ने यह स्वीकार किया कि अजय देवगन के साथ उनकी 18 साल से कोई बात नहीं हुई है।
अजय देवगन क्यों नहीं करते अनुभव सिन्हा से बात?
अजय देवगन को लेकर फिल्म 'कैश' बना चुके अनुभव सिन्हा ने लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में कहा, "हमारी कभी लड़ाई नहीं हुई। वे बस मुझसे बात नहीं करते और मैं नहीं जानता कि ऐसा क्यों है? 'कैश' की मेकिंग के बाद हम इसलिए भी नहीं मिले कि मुझे कहा जाए कि आपने मुझे इग्नोर किया या कुछ और। हो सकता है कि मैं ज्यादा सोच रहा हूं। हालांकि, मैंने उन्हें एक -दो बार टेक्स्ट किया, लेकिन मुझे जवाब नहीं मिला। इसलिए मैंने खुद से कहा कि हो सकता है कि वे भूल गए हों या मेरा मैसेज देख ना पाए हों। लेकिन 18 साल हो गए, हमारे बीच बातचीत नहीं हुई।"
यह भी पढ़ें : अजय देवगन की वो महाडिजास्टर फिल्म, जो BO पर बजट का 10 फीसदी भी ना कमा पाई
अजय देवगन की आज भी इज्ज़त करते हैं अनुभव सिन्हा
फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा ने इस दौरान यह भी कहा कि एक्टर के तौर पर वे अजय देवगन की बहुत इज्ज़त करते हैं। वे कहते हैं, "मैं लोगों के राजनीतिक नजरिए पर कमेंट करता रहता हूं तो हो सकता है कि मैंने उन्हें भी कुछ कहा हो। लेकिन वे इकलौते ऐसे शख्स नहीं है, जिन पर मैंने कमेंट किया हो। मैंने कई लोगों को कई चीजें कही हैं। फिर भी मेरे उनके साथ अच्छे संबंध हैं। मैं उनसे (अजय) प्रभावित हूं और एक एक्टर के तौर पर मैं उनकी वाकई इज्ज़त करता हूं।"
यह भी पढ़ें : बचपन में तेंदुए संग खेलने वाला ये लड़का दे चुका है '100 करोड़ी' 15 फ़िल्म
अनुभव सिन्हा ने इस बातचीत के दौरान अजय देवगन की तारीफों के पुल बांधे और उन्हें सबसे अच्छे एक्टर्स में से एक बताया। वे कहते हैं, “अजय मेरे पसंदीदा एक्टर्स में से एक थे। मैं एक्टर और एक इंसान के तौर पर उन्हें बहुत पसंद करता था। उनके साथ रहने में मजा आता है। वे यारों के यार जैसे हैं। किसी भी दोस्त को जरूरत पड़ने पर अजय सबसे पहले पहुंचते हैं।”