- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 57 साल से लकी टाइटल, 3 मूवी ने की बंपर कमाई, Dharmendra, Akshay को कराया हिट
57 साल से लकी टाइटल, 3 मूवी ने की बंपर कमाई, Dharmendra, Akshay को कराया हिट
धर्मेंद्र से अक्षय तक, 'आंखें' टाइटल वाली तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया। क्या है इस टाइटल का जादू? जानिए इन तीनों फिल्मों की सफलता की कहानी।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
फिल्मों का टाइटल सबसे अहम होता है। इसे पढ़कर, जानकर ही दर्शक फिल्म की कथावस्तु को लेकर अपनी राय बनाता है। यहां हम उस टाइटल के बारे में आपको बता रहे हैं, जिसपर तीन फिल्में बनी हैं, तीनों बार ये मूवी सुपरहिट हुई हैं।
बॉलीवुड में टाइटल का टोटा तो नहीं है, लेकिन कहानी की डिमांड ऐसी हो जाती है कि एक जैसे शीर्षक पर कई फिल्में बन जाती हैं। यहां हम आंखें टाइटल बनी तीन फिल्मों की डिटेल शेयर कर रहे हैं.
57 साल पहले साल 1968 में धर्मेंद्र स्टारर फिर साल 1993 में गोविंदा और चंकी पांडे की, इसके बाद साल 2002 में आमिताभ और अक्षय कुमार की आंखें मूवी रिलीज हुई थीं। तीनों मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी।
अब से 57 साल पहले धर्मेंद्र, माला सिन्हा के लीड रोल वाली मूवी आंखें रिलीज हुई थी। रामायण सीरियल के मेकर रामानंद सागर ने इसे प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया था।
आंखें मूवी ने उस दौर में 6.40 करोड़ रुपये (सैक्निल्क के आंकड़ों के मुताबिक) की कमाई की थी। इसमें महमूद, ललिता पवार, मदन पुरी, जीवन जैसे मंझे हुए कलाकार भी थे।
गोविंदा और चंकी पांडे, राज बब्बर की एक्शन कॉमेडी मूवी ने साल 1993 में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी। डेविड धवन के डायरेक्शन में बनी इस मूवी को अनीस बज्मी ने प्रोड्यूस किया था। तकरीबन 2 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 25.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
आंखें (2002):
अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, अर्जुन रामपाल, परेश रावल, आदित्य पंचोली और सुष्मिता सेन जैसे स्टार को लेकर एक बार फिर इसी टाइटल पर दांव खेला गया था।
आखें में बिग बी ने नेगेटिल शेड का किरदार अदा किया था। महज 17 करोड़ में बनी इस मूवी ने करीब 62.95 करोड़ रुपये की कमाई की थी।