- Home
- Entertainment
- Bollywood
- अमिताभ बच्चन V/S धर्मेंद्र: कम HIT देने के बाद इसने मारी बाजी, संपत्ति में 1,120 Cr का अंतर
अमिताभ बच्चन V/S धर्मेंद्र: कम HIT देने के बाद इसने मारी बाजी, संपत्ति में 1,120 Cr का अंतर
बॉलीवुड के दिग्गज अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की नेटवर्थ का दिलचस्प मुकाबला। जानिए किसके पास है ज्यादा दौलत और कौन सी फिल्में रहीं इनके करियर की सबसे बड़ी हिट।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
अमिताभ बच्चन V/S धर्मेंद्र: बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र को लोग खूब पसंद करते हैं। दोनों ने शानदार एक्टिंग और कड़ी मेहनत के दम पर बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाई। ऐसे में आइए जानते हैं दोनों की हिट फिल्मों और उनकी नेटवर्थ के बारे में..
अमिताभ बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत साल 1969 में आई फिल्म सात हिन्दुस्तानी से की थी। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफल नहीं हुई, लेकिन अमिताभ की एक्टिंग को लोगों को खूब सराहना मिली।
इसके बाद अमिताभ बच्चन ने शोले, दीवार, कभी कभी, सिलसिला, अमर अकबर एंथनी, डॉन, कुली जैसी लगभग 43 हिट फिल्मों में काम कर सबसे बड़े सुपरस्टार बन गए।
हालांकि, अमिताभ बच्चन की लाइफ में एक समय आया जब उनकी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी, जिसका नाम एबीएल था, वो डूब गई। इसके बाद अमिताभ पर करोड़ों का कर्जा आ गया। इस दौरान उन्हें केबीसी शो ऑफर हुआ और इस शो में काम करके अमिताभ बच्चन को नई पहचान मिली।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमिताभ बच्चन की की नेटवर्थ 1,600 करोड़ रुपये हैं। इसके साथ उनके पास कई प्रॉपर्टी और लैविश कारों का भी कलेक्शन है।
वहीं धर्मेंद्र की बात करें, तो उन्होंने साल 1960 में फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे से बॉलीवुड डेब्यू किया था। हालांकि, उन्होंने फिल्म फूल और पत्थर से इंडस्ट्री में अपनी असली पहचान बनाई थी। इस फिल्म में वो एक्शन हीरो के रूप में दिखाई दिए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट साबित हुई थी।
धर्मेंद्र ने अपने करियर में कुल 240 से अधिक फिल्मों में काम किया है, जिनमें से 74 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं। इसके अलावा, उन्होंने 7 ब्लॉकबस्टर, 13 सुपरहिट, 25 हिट और 29 सेमी-हिट फिल्में भी दी हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धर्मेंद्र की नेटवर्थ 480 करोड़ रुपए है। धर्मेंद्र का मुंबई में एक आलीशान बंगला और लोनावला में एक बहुत बड़ा फार्म हाउस है।
* ये तमाम जानकारी डिफरेंट वेब सोर्स विकिपीडिया और उपलब्ध डेटा पर बेस्ड है। किसी भी सब्जेक्ट की कंपर्मेशन के लिए ऑफिशियल साइट पर जरूर विजिट करें।