सार

इब्राहिम अली खान ने बताया कि मां अमृता सिंह उनसे बहस के दौरान कहती हैं कि वो सैफ जैसे हैं। उन्होंने अपने माता-पिता के तलाक और करीना कपूर के साथ सैफ के रिश्ते पर भी बात की।

बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर सैफ अली खान ने साल 1991 में अमृता सिंह से शादी की थी। इस शादी से उनके दो बच्चे हैं, बेटी सारा अली खान और बेटे इब्राहिम अली खान। हालांकि, साल 2004 में दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए थे। वहीं अब एक इंटरव्यू में सैफ के बेटे इब्राहिम ने खुलासा करते हुए कहा कि जब उनकी मां अमृता से बहस होती है, तो वो कहती हैं कि वो उन्हें सैफ की याद दिलाते हैं।

इब्राहिम अली खान का खुलासा

इब्राहिम अली खान ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'कभी-कभी घर पर माहौल बड़ा अजीब हो जाता है, जब मां और मैं बहस कर रहे होते हैं और वो अचानक कहती हैं, 'ओह, तुम बिल्कुल सैफ की तरह बर्ताव कर रहे हो। तुम मुझे उसकी याद दिलाते हो।' उस पल मैं बस सोचता हूं, 'हे भगवान, अब मैं क्या जवाब दूं!' इब्राहिम ने आगे अपने पेरेंट्स के तलाक के बारे में बात करते हुए कहा, 'जब मैं करीब चार या पांच साल का था, तो मुझे ज्यादा कुछ याद नहीं है। सारा के लिए शायद अनुभव अलग रहा होगा क्योंकि वो बड़ी थी, लेकिन मेरी मां और पापा ने पूरी कोशिश की कि मुझे एक टूटे हुए परिवार का दर्द महसूस न हो। मैंने उन्हें कभी एक-दूसरे पर गुस्सा करते या अपना आपा खोते नहीं देखा।'

इब्राहिम अली खान ने की करीना कपूर के बारे में बात

इब्राहिम कहते हैं, 'अब मेरे पापा बेबो (करीना कपूर) के साथ बहुत खुश हैं, और मेरे दो छोटे भाई भी हैं, जो बेहद प्यारे और शरारती हैं। मेरी मां भी दुनिया की सबसे अच्छी मां हैं, जो मेरा बेहद ख्याल रखती हैं। मैं उनके साथ रहता हूं और सच कहूं तो, सब कुछ काफी अच्छा है।' इसके साथ ही आखिरी में इब्राहिम ने खुलासा करते हुए कहा कि जब सैफ को चाकू लगा था, तब उन्होंने हॉस्पिटल में कहा था कि अगर तुम वहां होते, तो तुम उसे पकड़ के पीट देते।