Amitabh Bachchan Hits Back User: पिछले कुछ समय से देखा जा रहा है कि अमिताभ बच्चन उन्हें ट्रोल करने वालों को जवाब रहे हैं। एक बार फिर बिग बी ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए बोलती बंद कर दी। 

Amitabh Bachchan Hits Back User For Trolling Him: अमिताभ बच्चन कभी फिल्म कभी केबीसी तो कभी किसी घटना पर मौन रहने के बाद चर्चा में आ ही जाते हैं। एक बार फिर बिग बी सुर्खियों में आ गए है। इस बार उन्होंने उन्हें ट्रोल करने वालों तो करारा जवाब दिया, साथ ही गुस्सा भी जाहिर किया। दरअसल, पिछले काफी समय से देशभर में हर मोबाइल कॉल के पहले साइबर क्राइम कॉलरट्यून सुनाई देती है। इस कॉलरट्यून में बिग बी की आवाज है, और इसी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलर किया जा रहा है। हालांकि, ट्रोल करने वालों को बिग बी ने बहुत ही सलीके से जवाब देते हुए उनकी बोलती बंद कर दी।

अमिताभ बच्चन ने दिया ट्रोल करने वालों को जवाब

अमिताभ बच्चन इन दिनों काफी गुस्से में हैं। पहले ट्रोल्स को कभी जवाब नहीं देने वाले बिग बी आजकल सोशल मीडिया पर उन्हें मुंहतोड़ जवाब देते नजर आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक यूजर को उनकी आवाज में वायरल कॉलरट्यून के लिए ट्रोल करने पर मुंहतोड़ जवाब दिया। बता दें कि हर मोबाइल कॉल से पहले वायरल साइबर क्राइम कॉलरट्यून से काफी लोग परेशान है। इसमें भी वे लोग ज्यादा परेशान है, जिन्हें इमरजेंसी कॉल करना होता है। इसमें बिग बी की आवाज है, जिसके लिए उन्हें ट्रोल किया जा रहा। एक यूजर ने लिखा-फोन पे बोलना बंद करो भाई। इस पर बिग बी ने जवाब दिया- सरकार को बोलो भाई, उन्होंने मुझसे ऐसा करने के लिए कहा, तो मैंने ऐसा किया। वैसे, ये पहली बार नहीं है जब बिग बी ने ऑनलाइन ट्रोल्स को जवाब दिया है। कुछ दिन पहले एक यूजर ने उनको उनके देर रात के ट्वीट के लिए ट्रोल किया था, जिस पर बिग बी ने जवाब दिया था- मेरी मौत के बारे में बात करने के लिए धन्यवाद, भगवान आपका भला करें।

अमिताभ बच्चन का वर्कफ्रंट

बात अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म सेक्शन 84 है, जिसमें उनके साथ निमरत कौर, डायना पेंटी, अभिषेक बनर्जी नजर आएंगे। इसके अलावा वे ब्रह्मास्त्र 2 और कल्कि 2898 AD 2 में भी नजर आएंगे। फिलहाल इन दोनों ही फिल्मों की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि 2026 में ये दोनों फिल्में फ्लोर पर आ सकती हैं।