सार
Akshay Kumar Upcoming Movie: अक्षय कुमार की 'OMG' फ्रेंचाइजी का तीसरा भाग जल्द आ सकता है! 'OMG 2' के निर्देशक अमित राय ने अक्षय के साथ केरल में 'OMG 3' की कहानी पर चर्चा की। 2026 में फिल्म फ्लोर पर आ सकती है।
Akshay Kumar-Amit Rai Discussed OMG 3: अक्षय कुमार के दोनों हाथों में लड्डू और सिर कढ़ाई में है। कम से कम उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर तो यही लग रहा है। उनके पास अपकमिंग फिल्मों की लंबी फेहरिस्त है। कुछ फ्लोर पर हैं तो कुछ रिलीज के लिए तैयार हैं। जैसे कि हाल ही में उन्होंने हॉरर कॉमेडी 'भूत बंगला' की शूटिंग पूरी की। उनकी 'हाउसफुल 5' का प्रमोशन चल रहा है और 'हेरा फेरी 3' पर काम जारी है। इस बीच उनकी एक और हिट फ्रेंचाइजी पर बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसके दो पार्ट पहले आ चुके हैं। अक्षय इस फिल्म के तीसरे पार्ट पर काम करने की तैयारी कर रहे हैं।
अक्षय कुमार ने शुरू किया OMG 3 पर डिस्कशन
अक्षय कुमार की यह हिट फ्रेंचाइजी है 'OMG', जिसका पहला पार्ट 2012 में आया और दूसरा पार्ट 'OMG 2' 2023 में रिलीज हुआ। दोनों पार्ट हिट और सुपरहिट रहे। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो दूसरे पार्ट को डायरेक्ट करने वाले अमित राय ने इसके तीसरे पार्ट को लेकर अक्षय कुमार संग डिस्कशन शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों जब अक्षय कुमार केरल में 'भूत बंगला' के गाने की शूटिंग कर रहे थे, तब अमित राय वहां पहुंचे थे और तीन दिन उनके साथ ही थे। इस दौरान दोनों ने OMG 3 की संभावनाओं पर चर्चा की।
कब फ्लॉप पर आ सकती है अक्षय कुमार की OMG 3?
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से आगे लिखा है, "अमित राय ने अक्षय कुमार को कई आइडिया सुनाए और फिल्म के प्लॉट पर उनसे चर्चा की। दोनों ने फिल्म की कहानी को लेकर काफी माथापच्ची की। दोनों का इरादा इस फ्रेंचाइजी को जारी रखना और 2026 में इसे फ्लोर पर लाना है।" इस रिपोर्ट में यह भी लिखा है कि अमित राय तीसरे पार्ट के लिए मसौदा तैयार कर रहे हैं। हालांकि, पहले और दूसरे पार्ट की अपार सफलता को देखते हुए इसके मेकर्स किसी तरह की जल्दबाजी में नहीं है। उनका मकसद इस कोर्टरूम सोशल ड्रामेडी की विरासत को आगे बढ़ाना और इसमें नए-नए एलिमेंट्स को शामिल करना है।
2012 में शुरू हुई OMG फ्रेंचाइजी
2012 में उमेश शुक्ला ने फ्रेंचाइजी के पहले पार्ट 'OMG: ओह माय गॉड' का निर्देशन किया था, जिसमें अक्षय कुमार के साथ परेश रावल की अहम् भूमिका थी। फिल्म ने 81.46 करोड़ रुपए कमाए थे और यह हिट रही थी। दूसरा पार्ट 2023 में 'OMG 2' टाइटल के साथ रिलीज हुआ, जिसका निर्देशन अमित राय ने किया और अक्षय कुमार के साथ पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम इस फिल्म में नज़र आए। इस सुपरहिट फिल्म ने 150.17 करोड़ रुपए की कमाई की थी।