सार
Akshay Kumar To Sue Paresh Rawal: हेरा फेरी 3 में परेश रावल के फिल्म छोड़ने के बाद अक्षय कुमार ने उनके खिलाफ 25 करोड़ का मुकदमा दायर करने की तैयारी कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्षय की प्रोडक्शन कंपनी ने परेश को कानूनी नोटिस भेजा है।
Hera Pheri 3 Controversy Latest Update: मोस्ट अवैटेड कॉमेडी फिल्म 'हेरा फेरी 3' पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। पहले इस फ्रेंचाइजी की पिछली दो फिल्मों में बाबू राय गणपत राव आप्टे उर्फ़ बाबू भैया का रोल निभा चुके परेश रावल ने तीसरे पार्ट से अलग होने का फैसला कर सबको हैरान कर दिया। अब इसी फिल्म में राजू का रोल निभाने वाले अक्षय कुमार ने परेश रावल के खिलाफ 25 करोड़ रुपए का मुकदमा ठोकने की तैयारी कर ली है। यह हम नहीं कह रहे, बल्कि मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है।
अक्षय कुमार ने भेजा परेश रावल को लीगल नोटिस
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो 'हेरा फेरी 3' का निर्माण अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी केप ऑफ़ गुड फिल्म्स कर रही है। परेश रावल के अचानक फिल्म छोड़ने से कंपनी नाखुश है। इसकी ओर से रावल को कानूनी नोटिस भेजा गया गया और उनसे हर्जाने के तौर पर 25 करोड़ रुपए की मांग की गई है। अक्षय कुमार की कंपनी की ओर से भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि परेश रावल ने कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया था। लेकिन फिल्म शुरू होने से पहले ही उनका इसे छोड़ना उनके अनप्रोफेशनल रवैये को दिखाता है।
अक्षय कुमार का परेश रावल को साफ़ मैसेज
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से आगे लिखा है, “अगर परेश रावल यह फिल्म करना ही नहीं चाहते थे तो उन्हें लीगल कॉन्ट्रैक्ट साइन करने, साइनिंग अमाउंट लेने और शूट पर प्रोड्यूसर्स का इतना पैसा खर्च कराने से पहले यह बता देना चाहिए था। अब समय आ गया है कि बॉलीवुड एक्टर्स को यह एहसास हो कि हॉलीवुड प्रोड्यूसर्स की तरह अब यहां भी निर्माता किसी भी एक्टर को अपनी मर्जी से फिल्म साइन करने और उससे बाहर होने की इजाजत नहीं देंगे।” अक्षय कुमार और परेश रावल ने साथ में कई फ़िल्में की हैं और यह पहला मौका है, जब अक्की अपने पुराने को-स्टार के खिलाफ कानूनी दांव पेंच खेल रहे हैं। हालांकि, अभी तक पूरे मामले पर ना अक्षय कुमार ने कोई बयान दिया है और ना ही परेश रावल ने प्रतिक्रया दी है।
परेश रावल ने क्यों छोड़ी ‘हेरा फेरी 3’?
हाल ही में ऐसी खबर आई थी कि परेश रावल ने 'हेरा फेरी 3' के मेकर्स के साथ क्रिएटिव डिफ़रेंस के चलते फिल्म छोड़ी है। हालांकि, खुद परेश ने सोशल मीडिया पर इस बात का खंडन किया था। उन्होंने X पर लिखा था, "मैं यह ऑन रिकॉर्ड कहना चाहता हूं कि 'हेरा फेरी 3' से पीछे हटने का मेरा फैसला क्रिएटिव डिफ़रेंस की वजह से नहीं लिया गया। मैं फिर कहता हूं कि फिल्म मेकर के साथ मेरे किसी तरह के रचनात्मक मतभेद नहीं हैं। फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन के प्रति मेरे मन में बेहद प्यार, सम्मान और विश्वास है।"
बता दें कि ‘हेरा फेरी 3’ में सुनील शेट्टी की भी अहम् भूमिका है। यह फ्रेंचाइजी राजू (अक्षय कुमार), श्याम (सुनील शेट्टी) और बाबू भैया (परेश रावल) की तिकड़ी के लिए ही जानी जाती है। अब देखना यह है कि परेश फिल्म में लौटते हैं या यह फिल्म उनके बगैर ही बनती है।