25 साल पहले Hera Pheri के लिए राजू-श्याम-बाबू राव ने वसूली थी इतनी Fees
हेरा फेरी 3 की चर्चाओं के बीच, जानिए 25 साल पहले इसकी स्टारकास्ट ने कितनी फीस ली थी। अक्षय, सुनील और परेश रावल की फीस का खुलासा हुआ!
| Published : May 23 2025, 05:05 PM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
15
)
Image Credit : Social Media
अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म हेरा फेरी 3 में जब से परेश रावल ने काम करने से मना किया है, तब से यह फिल्म काफी चर्चा में है। ऐसे में आइए जानते हैं कि 25 साल पहले इस फिल्म में काम करने के लिए फिल्म की स्टारकास्ट ने कितनी फीस वसूली थी।
25
Image Credit : Social Media
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार सबसे ज्यादा फीस मिली थी। उन्हें राजू का किरदार निभाने के लिए 20 लाख रुपए दिए गए थे।
35
Image Credit : Social Media
वहीं सुनील शेट्टी ने फिल्म हेरा फेरी 3 में श्याम का किरदार निभाया था। इसके लिए उन्हें 19-20 लाख रुपए मिले थे।
45
Image Credit : Social Media
इसके साथ ही परेश रावल को 16-17 लाख रुपए दिए गए थे। फिल्म में वो बाबू राव गणपतराव आप्टे का रोल प्ले किया था।
55
Image Credit : Social Media
आपको बता दें 7 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म हेरा फेरी 3 ने करीब 21.42 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं 2006 में इसका सीक्वल आया था, जो कि सुपरहिट साबित हुआ था।