- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Hollywood बना रहा अर्जुन, कृष्ण पर फिल्में? अक्षय, विष्णु मांचू का बड़ा दावा
Hollywood बना रहा अर्जुन, कृष्ण पर फिल्में? अक्षय, विष्णु मांचू का बड़ा दावा
अक्षय कुमार का मानना है कि हॉलीवुड सुपरहीरो और उनकी शक्तियां भारतीय पौराणिक कथाओं से प्रेरित हैं। उन्होंने कन्नप्पा फिल्म के बारे में भी बताया, जिसमें वो भगवान शिव का किरदार निभा रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
हॉलीवुड के आयरन मैन, सुपरमैन, बैटमैन और स्पाइडर मैन जैसे सुपरहीरो के पूरी दुनिया में फैन हैं। अक्षय कुमार का मानना है कि सभी सुपरहीरो की कहानियां और उनकी महाशक्तियां भारतीय पौराणिक कथाओं से इंस्पायर हैं।
बॉलीवुड हंगामा के साथ एक इंटरव्यू के दौरान, अक्षय ने हॉलीवुड द्वारा भारतीय पौराणिक कथाओं से इंस्पायर कहानियों काफिल्मों में इस्तेमाल करने के बारे में बात की है ।
अक्षय ने बताया कि देश में ढेरों कहानियां मौजूद हैं। हॉलीवुड हमारी यहां की स्टोरियों से बहुत कुछ लेता है। उनके सुपरहीरो और उनकी महाशक्तियां सभी हमारी पौराणिक कथाओं से इंस्पायर हैं। हमारे पास जिस तरह की कथाएं हैं, वे अविश्वसनीय हैं, जैसे कि मुझे फिल्म से पहले कन्नप्पा के पीछे की कहानी नहीं पता थी।"
वही विष्णु मांचू ने बताया कि उन्हें भी लगता है कि स्टार वार्स की कहानी “महाभारत” से इंस्पायर है। इसके पात्रों की शक्तियों में बहुत सिम्लैरिटी दिखाई देती है।
मांचू ने यह भी दावा किया कि ET भी सत्यजीत रे द्वारा लिखी गई स्क्रिप्ट से प्रेरित लगती है। 1982 में स्टीवन स्पीलबर्ग की ET की रिलीज के बाद ये मुद्दा उठाया गया था कि ये मूवी एक्चुअली में सत्यजीत रे की द एलियन की नकल की है।
अक्षय, विष्णु के साथ, अगली बार कन्नप्पा में नज़र आएंगे। कन्नप्पा एक पौराणिक ड्रामा फिल्म है जो भगवान शिव के एक भक्त कन्नप्पा की कहानी पर बेस्ड है।
विष्णु मांचू कन्नप्पा में लीड किरदार निभाएंगे, मोहनलाल और प्रभास का कैमियो होगा। अक्षय कुमार भगवान शिव के किरदार में दिखेंगे और काजल अग्रवाल देवी पार्वती का किरदार निभाएंगी।
एम. मोहन बाबू द्वारा निर्मित इस फिल्म को 2024 में कान फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था। यह 27 जून को रिलीज़ होगी और ब्रैड पिट की F1 से टकराएगी, जो इससे ठीक दो दिन पहले रिलीज़ होगी।