Akshay Kumar की केसरी 2 के 25 दिन पूरे, 100Cr क्लब से अभी भी इतनी दूर
Kesari Chapter 2 Day 25: अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 2 अभी भी बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई। हालांकि, अब कमाई करोड़ों से लाखों में पहुंच गई है। फिल्म को 25 दिन हो गए है और ये इंडिया में 100 करोड़ भी नहीं कमा पाई है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 की रिलीज को 25 दिन पूरे हो गए हैं। फिल्म की अब बॉक्स ऑफिस पर हालत खस्ता हो गई हैं। फिल्म की कमाई करोड़ों से लाखों में सिमट गई हैं।
18 अप्रैल को रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 2 ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 87.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। यानी फिल्म को 100 करोड़ क्लब में पहुंचने के लिए अभी और 12.5 करोड़ कमाने होंगे।
अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 2 ने ओपनिंग डे पर 7.75 करोड़ से खाता खोला था। वहीं पहले रविवार को फिल्म ने 12 करोड़ कमाए थे। पहले वीकेंड पर केसरी 2 ने 46.1 करोड़ का बिजेनस किया था।
अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 2 की पहले वीकेंड के बाद कमाई घटती-बढ़ती रही। वहीं, दूसरे वीकेंड फिल्म ने 28.65 करोड़ का बिजनेस किया था।
केसरी 2 की तीसरे वीकेंड पर कमाई बहुत ज्यादा घट गई। मूवी बॉक्स ऑफिस पर 8.6 करोड़ ही कमा पाई। 23वें दिन फिल्म का कलेक्शन 1.15 करोड़ रहा। 24वें दिन 1.7 करोड़ रहा। 25वें फिल्म ने 70 लाख का कारोबार किया।
केसरी 2 के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अभी तक 137.47 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म 2025 की पांचवीं सबसे कमाऊ फिल्म है।
अक्षय कुमार अब अपनी अपकमिंग फिल्म हाउसफुल 5 पर फोकस कर रहे हैं। ये मल्टी स्टारर फिल्म 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं। फिल्म का टीजर रिलीज किया जा चुका है।