- Home
- Entertainment
- South Cinema
- वो साउथ एक्टर, जिसकी सिर्फ एक फिल्म का बना हिंदी रीमेक, फिर तमिल ने भी किया कॉपी
वो साउथ एक्टर, जिसकी सिर्फ एक फिल्म का बना हिंदी रीमेक, फिर तमिल ने भी किया कॉपी
Jr NTR One Film Temper Remake In Hindi: साउथ के ऐसे कई स्टार्स है, जिनकी ढेरों फिल्मों के रीमेक हिंदी में बने। लेकिन जूनियर एनटीआर ऐसे हीरो हैं, जिनकी सिर्फ एक फिल्म का ही हिंदी रीमेक बना। आइए, जानते है इसके बारे में…
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर इन दिनों अपनी फिल्म वॉर 2 को लेकर लाइमलाइट में हैं। ऋतिक रोशन के साथ वाली इस फिल्म की शूटिंग जारी है। बता दें कि फिल्म 2026 में रिलीज होगी। इसी बीच आपको जूनियर एनटीआर की उस फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसका हिंदी रीमेक बना।
जूनियर एनटीआर ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया। 1997 में आई फिल्म रामायण के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला था। 2001 में उन्होंने बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया।
जूनियर एनटीआर ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है। वे लगातार फिल्मों में एक्टिव हैं। 2015 में आई उनकी फिल्म टेम्पर का हिंदी रीमेक था। ये फिल्म थी सिंबा।
2018 में रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म सिंबा में लीड रोल में रणवीर सिंह थे। फिल्म में उनके साथ सारा अली खान और सोनू सूद थे।
रोहित शेट्टी ने फिल्म सिंबा को 80 करोड़ के बजट में बनाया था। फिल्म ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस फोड़ डाला और 400.19 करोड़ का बिजनेस किया
सिंबा के हिट होने पर इसका 2019 में तमिल में रीमेक बना, जिसका नाम है अयोग्या। फिल्म में विशाल, राशि खन्ना, केएस रविकुमार लीड रोल में थे। बता दें कि डायरेक्टर वेकंट मोहन ने फिल्म का क्लाइमैक्स चेंज कर दिया था।
विशाल और राशि खन्ना की फिल्म अयोग्या को 30 करोड़ के बजट में तैयार किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ से ज्यादा कमाए थे।