अक्षय कुमार की इन 10 मूवीज को IMDB में मिली फाडू रेटिंग, TOP पर कौन?
Akshay Kumar Hightest Rated Films On IMDB: अक्षय कुमार की केसरी 2 अच्छा परफॉर्म कर रही है। इसी मौके पर आपको अक्षय की आईएमडीबी में सबसे ज्यादा रेटिंग वाली फिल्मों के बारे बता रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 2 बॉक्स ऑफिस पर जलवा दिखा रहा है। इसी बीच आपको उनकी IMDB की हाईएस्ट रेटिंग वाली फिल्मों के बारे में बता रहे हैं।
10. 2002 में आई अक्षय कुमार की फिल्म आंखें को आईएमडीबी में 7.4 रेटिंग मिली है।
9. अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 2019 में आई थी। फिल्म हिट रही है। इसे आईएमडीबी में 7.4 रेटिंग मिली है।
8. 2007 में आई अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया को आईएमडीबी में 7.5 रेटिंग मिली है।
7. आईएमडीबी में 7.4 रेटिंग अक्षय कुमार की एक एक्शन थ्रिलर मूवी खाकी को मिली।
6. 2018 में आई अक्षय कुमार की फिल्म पेड मैन एक सोशल कॉज को लेकर बनाई गई थी। इसे आईएमडीबी में 7.9 रेटिंग मिली।
5. अक्षय कुमार की फिल्म एयरलिफ्ट हिट मूवी रही। इसे आईएमडीबी में 7.9 रेटिंग मिली।
4. 2015 में आई अक्षय कुमार की एक्शन थ्रिलर फिल्म बेबी को आईएमडीबी में 7.9 रेटिंग मिली।
3. अक्षय कुमार की फिल्म स्पेशल 26 एक थ्रिलर मूवी थी। 2013 में आई इस फिल्म को आईएमडीबी में 8.0 रेटिंग मिली।
2. अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी ओ माय गॉड 2012 में रिलीज हुई थी। फिल्म को आईएमडीबी में 8.1 रेटिंग मिली।
1. आईएमडीबी में अक्षय कुमार की फिल्म हेरा फेरी को सबसे ज्यादा रेटिंग मिली। इस कॉमेडी मूवी को 8.1 रेटिंग मिली।