वो साल जब Akshay Kumar की 5 फिल्में हुई रिलीज, सभी हुई महाडिजास्टर
2009 में अक्षय कुमार की कई फ़िल्में रिलीज़ हुईं, लेकिन कुछ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गईं। जानिए चांदनी चौक टू चाइना, 8x10 तस्वीर, और ब्लू जैसी फिल्मों के बारे में जो दर्शकों को लुभाने में नाकाम रहीं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 सिनेमाघरों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। हालांकि वे काफी लंबे वक्त से हिट के लिए तरस रहे हैं। दरअसल अक्षय कुमार की हर साल कई फिल्में रिलीज होती हैं। यहां हम 2009 में रिलीज हुई उन पांच फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जो सभी डिजास्टर साबित हुई थी
चांदनी चौक टू चाइना
अक्षय कुमार और दीपिका पादुकोण की चांदनी चौक टू चाइना (CC2C ) 2009 में रिलीज मार्शल आर्ट बेस्ड एक्शन कॉमेडी फिल्म है। चीन, बैंकॉक और थाईलैंड में इसकी शूटिंग हुई थी।
चांदनी चौक टू चाइना की कास्ट 80 करोड़ में शूट हुई थी। इसने महज 12 करोड़ रुपए कमाए थे।
अक्षय कुमार और आयशा टाकिया की 8 x 10 तस्वीर मूवी 2009 में रिलीज हुई थी। इसमें एक तस्वीर के जरिेए हत्या की गु्त्थी सुलझाई जाती हैं।
sacnilk.com पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक इस मूवी में ₹ 35 करोड़ का बजट आय़ा था। फिल्म ने 20 से 21 करोड़ की कमाई की थी। ये फिल्म डिजास्टर बन गई थी।
अक्षय कुमार और करीना कपूर स्टारर कमबख़्त इश्क़ 3 जुलाई 2009 को रिलीज हुई थी। थ्रिलर लव स्टोरी मेंआफ़ताब शिवदेसानी, अमृता अरोड़ा भी अहम रोल में थे।
सब्बीर खान द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित इस मूवी को 60 करोड़ की लागत से बनाया गया था। sacnilk.com के मुताबित इसने ₹ 47.06 Cr की कमाई की थी।
प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित दे दना दन अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल, कैटरीना कैफ, समीरा रेड्डी और नेहा धूपिया जैसे कलाकार थे। कॉमेडी मूवी ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया था।
दे दनादन प्रियदर्शन ने लिखी और डायरेक्ट की थी। sacnilk.com के मुताबिक 60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में 48 करोड़ की कमाई की थी।
संजय दत्त, अक्षय कुमार, लारा दत्ता और ज़ायेद खान स्टारर ब्लू मूवी को अंडरवाटर शूट किया गया था। हॉलीवुड फ़िल्म इनटू द ब्लू (2005) पर बेस्ड मूवी को 190 करोड़ के बजट में शूट किया गया था।
अमेरिकी राइटर जोशुआ लुरी और ब्रायन एम सुल्लिवन ने ब्लू का स्क्रीन प्ले और कहानी लिखी थी। एंथनी डीसूज़ा द्वारा निर्देशित ये मूवी 16 अक्टूबर 2009 को रिलीज हुई थी, जो बड़ी डिजास्टर साबित हुई थी। इसने महज 62.65 करोड़ की कमाई की थी।