'हेरा फेरी 3' में अक्षय कुमार के साथ-साथ परेश रावल वापसी करेंगे। परेश रावल के साथ सारे विवाद सुलझ गए हैं। इस बात की पुष्टि खुद अक्षय कुमार ने की है। साथ ही अक्षय ने बताया कि इस फिल्म की घोषणा जल्द ही होने वाली है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. Akshay Kumar on Hera Pheri 3: अक्षय कुमार कॉमेडी फिल्म 'हेरा फेरी' का तीसरा पार्ट बनाने वाले हैं। वो इसकी शूटिंग भी शुरू करने वाले थे, लेकिन जब परेश रावल ने इसमें काम करने से मना कर दिया, तो अक्षय और उनकी कंपनी को तगड़ा झटका लगा। ऐसे में उन्होंने परेश पर 25 करोड़ का केस कर दिया। वहीं अब अक्षय कुमार ने फिल्म को लेकर नया अपडेट शेयर किया है, जिसे सुनकर उनके फैंस काफी खुश हो गए हैं।

अक्षय कुमार ने 'हेरा फेरी 3' को लेकर दिया यह बड़ा अपडेट

'द राइट एंगल विद सोनल कालरा सीजन 2' के शो में बातचीत के दौरान अक्षय कुमार ने खुलासा करते हुए कहा, 'नहीं, यह पब्लिसिटी स्टंट नहीं था। यह चीज लीगल हुई और जब किसी चीज में कोई लीगल चीज शामिल होती है, तो हम इसे पब्लिसिटी स्टंट नहीं कह सकते हैं। यह एक असली चीज है, लेकिन अब सब कुछ ठीक हो गया है। बहुत जल्द इसे लेकर कोई घोषणा हो सकती है। हां, इस रास्ते में कुछ उतार-चढ़ाव आए थे, लेकिन अब सब कुछ सुलझ गया है, और हम फिर से एक साथ हैं।' अक्षय खुमार की इस बात को सुनकर फैंस को काफी राहत मिल गई है।

परेश रावल ने क्यों मांगी थी प्रियदर्शन से माफी ?

हेरा फेरी लोगों की फेवरेट फ्रैंचाइजी में से एक है। निर्देशक प्रियदर्शन, जिन्होंने 2000 में इस कल्ट क्लासिक फिल्म का निर्देशन किया था ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा, 'अक्षय और परेश, दोनों ने फोन करके बताया कि सब ठीक हो गया है। मैं हैरान रह गया जब परेश ने कहा कि सर, मैं फिल्म कर रहा हूं। मेरे मन में आपके लिए हमेशा से सम्मान रहा है। मैंने आपके साथ 26 फिल्में की हैं और मुझे फिल्म छोड़ने का अफसोस है। कुछ पर्सनल कारण थे, जिसकी वजह से मैंने यह फैसला लिया था।' आपको बता दें कॉमेडी फिल्म हेरा फेरी का पहला पार्ट साल 2000 में रिलीज हुई था। वहीं फिल्म हेरा फेरी 2 साल 2006 में रिलीज हुई थी। अब देखना खास होगा कि इसका तीसरा पार्ट कब आएगा और इसमें कौन-कौन से सेलेब्स नजर आएंगे।