Akshay Kumar की सलाह- Kesari Chapter 2 देखने जाएं तो ना करें यह काम
केसरी चैप्टर 2 रिलीज के लिए तैयार है। अक्षय कुमार इस मूवी के ज़बरदस्त प्रमोशन में जुटे हुए हैं। इसमें जलियांवाला बाग की घटना और उसके बाद कानूनी लड़ाई को दिखाया गया है। इसमें अक्षय ने बैरिस्टर सी शंकरन नायर का किरदार निभाया है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

केसरी चैप्टर 2 एक कोर्ट ड्रामा मूवी है, जिसमें जलियांवाला बाग नरसंहार के खिलाफ जिरह, दलील और क्रॉस एग्जामिनेशन को दिखाने की कोशिश की गई है।
अक्षय कुमार ने फिल्म की रिलीज के पहले अपने फैंस से रिक्वेस्ट की है, उन्होंने मीडिया के जरिए अपनी बात रखते हुए कहा कि "मैं आप सभी से हंबल रिक्वेस्ट करता हूं कि प्लीज अपने फोन अपनी जेब में रखें और इस फिल्म के हर डायलॉग को सुनें।
अक्षय कुमार ने आगे कहा कि यह बहुत मायने रखेगा। अगर आप फिल्म के दौरान अपना इंस्टाग्राम चेक करने की कोशिश करेंगे, तो यह फिल्म के लिए अपमानजनक होगा। इसलिए मैं सभी से अपील करता हूं कि वे अपने मोबाइल को दूर रखें।
केसरी चैप्टर 2 में अक्षय कुमार ने बैरिस्टर सी. शंकरन नायर की भूमिका निभाई हैं, जिन्होंने साल 1919 में जलियांवाला बाग हत्याकांड की सच्चाई पूरी दुनिया के सामने लाने के लिए ब्रिटिश क्राउन के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी।
ये मूवी रघु पलात और पुष्पा पलात की बुक द केस दैट शुक द एम्पायर पर बेस्ड है। फिल्म में आर. माधवन ने बैरिस्टर नेविल मैककिनले, अनन्या पांडे ने लॉ स्टूडेंट दिलरीत गिल का किरदार निभाया है।
साइमन पैस्ले डे ने जनरल रेजिनाल्ड डायर और एलेक्स ओ'नेल ने लॉर्ड चेम्सफोर्ड की भूमिकाएं निभाई हैं। विशाक नायर, अमित सियाल और मनोज पाहवा ने सपोर्टिंग एक्टर का किरदार निभाया है।
करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा समर्थित और करण सिंह त्यागी के डायरेक्शन में बनी केसरी चैप्टर 2 फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।