Son Of Sardaar 2 Final Collection: अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 का फाइनल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है। बता दें कि फिल्म महा फ्लॉप रही है और ये अपने बजट की सिर्फ 36% लागत ही वसूल कर पाई। फिल्म एक अगस्त को रिलीज हुई थी।
Ajay Devgn Son Of Sardaar 2 Final Collection: अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 खास कमाल नहीं दिखा पाई। एक अगस्त को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस मल्टीस्टारर फिल्म का फाइनल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का आंकड़ा सामना आ गया है। फिल्म को क्रिटिक्स से मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली थी। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसने 47.15 करोड़ की कमाई की। डायरेक्टर विजय कुमार अरोरा की ये फिल्म महा फ्लॉप रही।
कितना रहा सन ऑफ सरदार 2 का कलेक्शन?
अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 को 130 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म अपनी लागत का केवल 36% ही वसूल पाई। मेकर्स को तकरीबन 83 करोड़ का भारी नुकसान झेलना पड़ा। खबरों की मानें तो फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं किया और वर्ल्डवाइड भी ये भी खास कमाल नहीं कर पाई। कोईमोई की रिपोर्ट की मानें तो विदेशी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई केवल 9.75 करोड़ रही। वहीं, घरेलू कलेक्शन को मिलाकर इस फिल्म ने दुनियाभर में कुल कमाई 65.38 करोड़ की कमाई की। आपको बता दें कि ये फिल्म 2012 में आई मूवी सन ऑफ सरदार का सीक्वल थी, जिसमें इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 105.03 करोड़ का बिजनेस किया था और ये हिट रही थी। बता दें कि सन ऑफ सरदार 2 अजय की फिल्म की रेड 2 की तुलना में एक बड़ी फ्लॉप साबित हुई। इसका ओवरऑल बिजनेस 243.06 करोड़ रहा।
ये भी पढ़ें... पवन कल्याण का असली नाम क्या? करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं साउथ के पावर स्टार
सन ऑफ सरदार 2 के बारे में
सन ऑफ सरदार 2 इसी साल अगस्त में रिलीज हुई एक कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया। अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, एनआर पचीसिया और प्रवीण तलरेजा इसके प्रोड्यूसर हैं। इसमें अजय के साथ मृणाल ठाकुर, रवि किशन, संजय मिश्रा, चंकी पांडे, नीरू बाजवा, क्रूबा सेत, शरत सक्सेना, मुकुल देव, विंदू दारा सिंह, रोसनी वालिया, अश्विनी केलकर, गुरु रंधावा लीड रोल में है। फिल्म में संजय दत्त को भी खास किरदार निभाना था, लेकिन वो यूके में हुई शूटिंग में शामिल नहीं हो पाए और मूवी में उनकी जगह रवि किशन को लिया गया। फिल्म को पहले 25 जुलाई को रिलीज किया जाना था। लेकिन फिल्म सैयारा की बॉक्स ऑफिस पर आंधी देखकर मेकर्स ने इसे पोस्टपोन किया और 1 अगस्त को रिलीज किया।