सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. 2025 में बॉक्स ऑफिस के लिए शुरुआत अच्छी नहीं हुई है। जनवरी में कई बड़ी फ़िल्में आईं और डिजास्टर साबित हुईं। इनमें एक फिल्म अजय देवगन की भी है। इस फिल्म के डिजास्टर साबित होने का आलम ऐसा है कि यह बॉक्स ऑफिस पर बजट की 10 फीसदी कमाई भी नहीं कर पाई। इस फिल्म ने मेकर्स को लागत की लगभग 90.48 फीसदी रकम का चूना लगा दिया है। हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका टाइटल है 'आज़ाद', जो 17 जनवरी 2025 को रिलीज हुई थी और महज 14 दिन में स्क्रीन से उतर भी गई।
अजय देवगन की फिल्म 'आज़ाद' ने कितनी कमाई की?
कोइमोइ की रिपोर्ट की मानें तो अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पहले दिन 1.50 करोड़ रुपए की मामूली सी कमाई की थी। पहले वीकेंड में यह फिल्म 4.75 करोड़ रुपए पर सिमटी और पहले हफ्ते में इसकी कमाई महज 7.08 करोड़ रुपए हो पाई। अगले 7 दिन में यह महज 53 लाख रुपए ही कमा पाई और 14 दिन का इस फिल्म का कुल कलेक्शन 7.61 करोड़ रुपए पर सिमट गया।
यह भी पढ़ें : पहली रिलीज से पहले इस स्टार किड को मिली दूसरी बड़ी फिल्म, अजय देवगन से है कनेक्शन
कितने करोड़ में हुआ 'आज़ाद' का निर्माण
इसी रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि 'आज़ाद' का निर्माण तकरीबन 80 करोड़ रुपए में हुआ था। अगर इसमें से कमाई के 7.61 करोड़ रुपए घटा दिए जाएं तो 72.39 करोड़ रुपए बचते हैं, जो कि लागत का तकरीबन 90.48 फीसदी हिस्सा है। यह वो रकम है, जिसका घाटा फिल्म के मेकर्स को उठाना पड़ा है। अगर बजट और कमाई की तुलना की जाए तो निश्चित तौर पर 'आज़ाद' बहुत बड़ी डिजास्टर फिल्म साबित हुई है।
यह भी पढ़ें : बचपन में तेंदुए संग खेलने वाला ये लड़का दे चुका है '100 करोड़ी' 15 फ़िल्म
अगर वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात भी करें तो यह फिल्म सिर्फ 8.97 करोड़ रुपए ही कमा पाई है। ओवरसीज से इस फिल्म ने सिर्फ 1.60 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन कर पाई है। बता दें कि 'आज़ाद' में अजय देवगन के अलावा उनके भतीजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी अहम् भूमिका में हैं।