Son of Sardaar 2 Trailer Date: फिल्म रेड 2 की रिलीज के बाद अजय देवनग अब अपनी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 को लेकर चर्चा में है। इसी फिल्म के ट्रेलर रिलीज को लेकर जानकरी सामने आई है, जिसे सुनने के बाद फैन्स उत्साहित हैं। 

Son of Sardaar 2 Trailer Launch Date: बॉक्स ऑफिस पर रेड 2 से धमाका करने के बाद अजय देवगन (Ajay Devgn) एक बार फिर गदर मचाने की तैयारी कर रहे हैं। इस बार वे फिल्म सन ऑफ सरदार 2 (Son of Sardaar 2) से हंगामा करेंगे, जिसे लेकर वे इन दिनों जमकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। हाल ही में फिल्म की टीजर और पहला गाना भी रिलीज किया गया था, जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया। अब मूवी को लेकर एक धमाका करने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो अजय की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 के ट्रेलर रिलीज को लेकर जानकारी सामने आई है। बता दें कि ये एक मल्टी स्टारर फिल्म है।

कब आएगा सन ऑफ सरदार 2 का ट्रेलर

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 के मेकर्स ने ट्रेलर लॉन्च करने की डेट फाइनल कर ली है। बताया जा रहा है कि मूवी का ट्रेलर 11 जुलाई को रिवील किया जाएगा। इसके लिए मुंबई में एक ग्रैंड इवेंट में फिल्म का ट्रेलर लोगों के बीच पेश किया जाएगा। बता दें कि ट्रेलर लॉन्च के दौरान सन ऑफ सरदार 2 की पूरी स्टारकास्ट मौजूद रहेगी। इस खबर से फैन्स का उत्साह दोगुना हो गया है। वे फिल्म देखने को बहुत ज्यादा उत्साहित हैं।

सन ऑफ सरदार 2 के बारे में

बता दें कि विजय कुमार अरोड़ा के निर्देशन में बनी अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 में भारी भरकम स्टारकास्ट है। मूवी में अजय के साथ लीड रोल में मृणाल ठाकुर है। इनके अलावा रवि किशन, नीरू बाजवा, विंदू दारा सिंह, अश्विनी कालसेकर, दीपक डोबरियाल, कुब्रा सैत, चंकी पांडे और शरत सक्सेना भी लीड रोल में नजर आएंगे। इस मूवी में मुकुल देव भी नजर आएंगे, जिनका हाल ही में निधन हुआ था। फिल्म के प्रोड्यूसर अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, एनआर पचीसिया और प्रवीण तलरेजा हैं। फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि 2012 में आई फिल्म सन ऑफ सरदार में अजय के साथ सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में थी। इस फिल्म को अश्विनी धीर ने डायरेक्ट किया था। 30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 161.48 करोड़ का कलेक्शन किया था।