सार

Raid 2 Twitter Review: अजय देवगन की रेड 2 रिलीज हो गई है। पहला शो देखने वाले दर्शक इसे मास्टरपीस बता रहे हैं और अजय-रितेश की एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं। 

Raid 2 Twitter Review In Hindi: अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म रेड 2 आखिकार सिनेमाघरों में गुरुवार को रिलीज हुई। डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता की फिल्म रेड 2 का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले लोग सोशल मीडिया पर लगातार अपना रिव्यू शेयर कर रहे हैं। वैसे, आपको बता दें कि फिल्म रेड 2 में अजय आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक की भूमिका में नजर आ रहे हैं। वहीं, इस बार फिल्म में विलेन का रोल रितेश देशमुख निभा रहे हैं। विलेन के तौर पर उनकी दमदार परफॉर्मेंस देखने को मिल रही है। फिल्म में तमन्ना भाटिया एक डांस नंबर भी, जो देखने वालों को क्रेजी बना रहा है। आइए, जानते हैं रेड 2 देखने के बाद क्या बोले लोग...

अजय देवगन की फिल्म रेड 2 को लोगों ने बताया मास्टरपीस

गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म रेड 2 ने रिलीज के साथ गदर मचाना शुरू कर दिया है। जिन लोगों ने फिल्म का पहला शो देखा है, वे अपना रिव्यू सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। एक ने लिखा- #Raid2Review… 4.5 / 5, जरूर देखें। एक अन्य ने लिखा- पिछले भाग से बहुत अलग और रोमांचकारी फिल्म है रेड 2। अजय देगवन की एक्टिंग लाजवाब है। #RiteshDeshmukh का अभिनय टॉप कैटेगरी का है। कुल मिलाकर फिल्म अच्छी और मस्ट वॉच है। एक ने लिखा- bfc स्क्रीनिंग में शामिल हुए #Raid2 पावरफुल मूवी है, 4 से ज्यादा रेटिंग डिजर्व करती है। फिल्म को बिना मिस किए जरूर देखें।

 

 

रेड 2 देखने के बाद क्या बोले लोग

अजय देवगन-रितेश देशमुख की फिल्म रेड 2 देखने के बाद एक ने लिखा- रेड 2 सस्पेंस, देशभक्ति और इंटेंस ड्रामा का पावरफुल मिक्चर है। एक अन्य ने लिखा-अजय देवगन एक बार फिर निडर आईआरएस ऑफिसर के रूप में शानदार नजर आ रहे हैं। एक बोला- रेड 2 की कहानी भ्रष्टाचार और काले धन की दुनिया में गहराई से उतरती है। कहानी एकदम सटीक और शानदार है, जो दर्शकों को शुरू से अंत तक अपनी सीट से हिलने का मौका नहीं देती है। एक ने डायरेक्टर की तारीफ करते हुए लिखा- हर सीन एकदम परफैक्ट और रोमांचकारी है।

100 करोड़ के बजट में बनी है अजय देवगन की रेड 2

खबरों की मानें तो डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता ने अजय देवगन की फिल्म रेड 2 को 100 करोड़ के बजट में तैयार किया है। रेड 2, 2018 में आई फिल्म रेड का सीक्वल है। रेड 2 में अमय पटनायक यानी अजय देवगन 75वीं रेड डालते नजर आ रहे हैं। फिल्म की कहानी थ्रिलर और सस्पेंस से भरी पड़ी है। रेड 2 में न्याय और पावर के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिल रहा है। मूवी में अजय के साथ वाणी कपूर लीड रोल में है। वाणी ने फिल्म में अजय की पत्नी का किरदार निभाया है। वहीं, रितेश देशमुख विलेन का रोल प्ले करते नजर आ रहे हैं। फिल्म में तमन्ना भाटिया और जैकलीन फर्नांडिज का टाइम नंबर भी देखने को मिलेगा।