Maidaan Teaser: अजय देवगन ने 30 मार्च को अपनी फिल्म 'भोला' की रिलीज के साथ ही अपकमिंग मूवी 'मैदान' का टीजर भी रिलीज कर दिया। मैदान में अजय एक बार फिर धांसू रोल में नजर आने वाले हैं। इस मूवी में अजय देवगन फुटबॉल कोच का किरदार निभाते दिखेंगे। करीब डेढ़ मिनट के इस टीजर में अजय देवगन दमदार रोल में दिख रहे हैं। टीजर में अजय देवगन कहते हैं- आज मैदान में उतरना 11 लेकिन दिखना एक। साथ ही इसमें दिखाया गया है कि कोच और खिलाड़ियों पर फुटबॉल मैच के आखिरी पलों में कितना प्रेशर है और सभी मिलकर उसे कैसे हैंडल करते हैं।
पानी से भरे मैदान में फुटबॉल खेलने का चैलेंज :
टीजर में दिखाया गया है कि 1952 के समर ओलिंपिक में भारतीय फुटबॉल टीम का मैच यूगोस्लाविया की टीम से होना है। लेकिन इसी बीच हेलन्सिकी में इतनी बारिश होती है कि पूरा मैदान पानी से भर जाता है। इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों को पानी से भरे इस मैदान में नंगे पांव खेलना होता है, जो काफी चुनौतीपूर्ण काम है।
Maidaan 23 जून को होगी रिलीज :
अजय देवगन के अलावा इस मूवी में कीर्ति सुरेश, गजराव राव और प्रियमणि भी हैं। ये फिल्म 23 जून, 2023 को रिलीज होगी। फिल्म 'मैदान' रियल घटना पर बेस्ड मूवी है। फिल्म का डायरेक्शन अमित रविंद्रनाथ शर्मा ने किया है। वहीं म्यूजिक एआर रहमान का है। फिल्म में इंडियन फुटबॉल के स्वर्णिम युग (1952–1962) को दिखाया गया है।
जानें किन पर बेस्ड है Maidaan :
मैदान फिलम फुटबॉल कोच सईद अब्दुल रहीम पर बेस्ड है। उन्हें भारतीय फुटबॉल का जनक कहा जाता है। सैय्यद अब्दुल रहीम पेशेवर फुटबॉलर थे। बाद में वे भारतीय फुटबॉल टीम के कोच बने। उनके नेतृत्व में इंडियन फुटबॉल टीम ने 1962 में जकार्ता में हुए एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। सैय्यद अब्दुल रहीम जब तक भारतीय टीम के कोच रहे, वो दौर फुटबॉल के लिए स्वर्णिमकाल था।
ये भी देखें :
Bholaa: पति की फिल्म देखने मां-बेटे के साथ पहुंचीं काजोल, माथे पर तिलक लगाए दिखे अजय देवगन