Abhishek Bachchan-Aishwarya Rai साथ-साथ पहुंचे वृंदावन धाम, देखें PHOTOS
अभिषेक और ऐश्वर्या की वृंदावन से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिससे उनके फैन्स काफी खुश हैं। क्या ये तस्वीरें तलाक की अफवाहों पर विराम लगाएंगी?
- FB
- TW
- Linkdin
)
बीते कुछ समय तक तलाक की अफवाहों के कारण चर्चा में रहे अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इन्हें देखकर उनके फैन्स बेहद खुश हो रहे हैं। ये तस्वीरें आप यहां देख सकते हैं...
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की ISCON के हरिनाम दास ने शेयर की हैं। इनमें अभिषेक हाथ जोड़कर हरिनाम दास से मिलते नज़र आ रहे हैं और ऐश्वर्या राय भी उनके साथ हैं।
हरिनाम दास ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है, "दो खूबसूरत और विनम्र आत्माओं अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ वृंदावन धाम का आशीर्वाद लेते हुए बेहद ख़ुशी हो रही है। भगवान कृष्ण का आशीर्वाद उनके साथ बना रहे।"
बताया जा रहा है कि ये तस्वीरें तब की हैं, जब ऐश्वर्या और अभिषेक डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर के बेटे कोणार्क के वेडिंग रिसेप्शन में शामिल होने पहुंचे थे।
लंबे समय तक तलाक की अफवाहों का सामना कर चुके अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन को साथ देखकर उनके फैन्स बेहद एक्साइटेड हो रहे हैं और ख़ुशी जाहिर कर रहे हैं।
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी 20 अप्रैल 2007 को मुंबई में हुई थी। 16 नवम्बर 2011 को उनकी बेटी आराध्या बच्चन का जन्म हुआ।
2024 में जब अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय मुकेश अंबानी-नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अलग-अलग पहुंचे थे, तब उनके तलाक की ख़बरें मीडिया में आने लगी थीं। हालांकि, कुछ महीने बाद यह बात साबित हो गई थी कि ये महज अफवाहें ही थीं।