सार

अमिताभ बच्चन की 1600 करोड़ की संपत्ति का वारिस सिर्फ़ अभिषेक नहीं हैं,  बल्कि बिग बी ने सालों पहले यह बता दिया था कि उन्हें यह किसके साथ शेयर करनी होगी।

महानायक अमिताभ बच्चन के पास तकरीबन 1600 करोड़ रुपए की संपत्ति है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी इस संपत्ति का वारिस कौन है? आपको यह जानकर हैरानी होगी कि बिग बी के निधन के बाद उनकी संपत्ति अकेले उनके बेटे अभिषेक बच्चन को नहीं मिलेगी, बल्कि कोई और भी है, जो इसमें बराबरी का हकदार है। यह हम नहीं कह रहे, बल्कि खुद अमिताभ बच्चन एक इंटरव्यू में यह बात कह चुके हैं। उनके सालों पुराने उस इंटरव्यू के अंश अब मीडिया में वायरल हो रहा है।

किसे मिलेगी अमिताभ बच्चन की प्रॉपर्टी?

अमिताभ बच्चन ने साल 2011 में अपनी संपत्ति के बटवारे पर बात की थी। Rediff को दिए इस इंटरव्यू में बिग बी ने कहा था कि उनकी संपत्ति उनके दोनों बच्चों अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन नंदा के बीच बराबर बांटी जाएगी। अमिताभ ने कहा था, "जब मैं मरूंगा तो मेरे पास जो कुछ भी होगा, वह मेरी बेटी और मेरे बेटे के बीच बराबर-बराबर बांटा जाएगा। इसमें कोई भेदभाव नहीं होगा। जया और मैंने यह पहले ही तय कर लिया था।"

यह भी पढ़ें : जब पैदा हुए थे अभिषेक बच्चन, देखें 49 साल पहले की Unseen Photo

बेटियों को पराया धन नहीं मानते अमिताभ

अमिताभ बच्चन ने इस बातचीत में यह भी स्पष्ट किया था कि वे बेटियों को पराया धन नहीं मानते हैं। बिग बी ने कहा था, "हर कोई कहता है कि लड़की पराया धन होती है। वह अपने पति के घर चली जाती है। लेकिन मेरी नज़रों में वह हमारी बेटी है। उसका (श्वेता) भी उतना ही हक़ है, जितना अभिषेक का है।"

श्वेता को अपना बंगला गिफ्ट कर चुके अमिताभ

ख़बरों की मानें तो अमिताभ बच्चन बेटी श्वेता को अपना फैमिली बंगला जलसा तोहफे के तौर पर दे चुके हैं। बताया जाता है कि जिस वक्त बिग बी ने यह घर श्वेता को गिफ्ट किया, उस वक्त इसकी कीमत 50 करोड़ रुपए थी।

यह भी पढ़ें : वो मेरी बहू नहीं...जब ऐश्वर्या राय के बारे में वो बात पढ़ भड़क उठे थे अमिताभ बच्चन

अभिषेक बच्चन, श्वेता बच्चन की नेट वर्थ कितनी

रिपोर्ट्स की मानें तो अभिषेक बच्चन के पास आज की तारीख में तकरीबन 280 करोड़ रुपए की संपत्ति है। वहीं उनकी पत्नी ऐश्वर्या लगभग 800 करोड़ की मालकिन हैं। यानी साझा रूप से दोनों की संपत्ति 1080 करोड़ रुपए की है। श्वेता बच्चन नंदा की नेट वर्थ 160 करोड़ रुपए बताई जाती है और उनके पति निखिल नंदा लगभग 60 करोड़ के मालिक हैं। यानी दोनों की साझा नेट वर्थ 220 करोड़ रुपए के आसपास है।