अहान पांडे की मां डियाने ने 'सैयारा' की सफलता पर भावुक पोस्ट लिखा है। साथ ही उन्होंने अहान के बचपन से अभी तक की प्यारी फोटोज शेयर की। उन्होंने अहान के बचपन, दादा-दादी से लगाव और सादगी को याद किया।
एक्टर अहान पांडे इस समय अपनी पहली फिल्म 'सैयारा' की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं। इस बीच उनकी मां डियाने पांडे ने सोशल मीडिया पर अहान की कुछ अनसीन फोटोज शेयर की। इसके साथ ही उन्होंने अहान की तारीफ करते हुए खास पोस्ट भी लिखा।
अहान पांडे के लिए डिएन ने लिखा इमोशनल पोस्ट
अहान पांडे की मां डियाने ने लिखा, ‘जब तुम छोटे थे, तो अक्सर तारों की ओर इशारा किया करते थे। मुझे कभी समझ नहीं आया कि क्यों। तुम क्रिकेट खेलते थे, अपनी बड़ी बाल्टी में बबल बाथ लेना तुम्हें बहुत अच्छा लगता था, और मुझे बार-बार प्यार करना। तुम्हें नामदेव पंडित जी के साथ पूजा में शामिल होना अच्छा लगता था, और अग्नि में लकड़ियां और घी डालने के लिए तुम पूरी कोशिश करते थे। अपनी दादी को प्रसाद खिलाने में तुम्हें खास खुशी मिलती थी।’
इस शख्स के सबसे ज्यादा करीब थे अहान पांडे
अहान पांडे की मां डियाने ने आगे लिखा, 'तुम समय से 40 दिन पहले इस दुनिया में आए थे, इतने लंबे समय तक नन्हे से थे, लेकिन बहुत जल्दी एक प्यारे और समझदार बच्चे में बदल गए। तुम्हें अपने परदादा-परदादी की गोद में रहना बहुत अच्छा लगता था, जो उस समय 100 साल के करीब थे। तुमने हमेशा अपने दादा-दादी से गहरा लगाव रखा और अपने दोस्तों के साथ हर चीज बांटने की आदत तब से है, जो आज भी कायम है। मेरे प्यारे बेटे, तुम्हारे दादा-दादी और परदादा-परदादी ऊपर से तुम्हें आशीर्वाद दे रहे हैं। तुम्हारी सादगी, विनम्रता और बड़ों के प्रति सम्मान बचपन से ही तुम्हारी पहचान रहा है। दुनिया चाहे जैसी भी हो, तुम हमेशा अपने सच्चे स्वभाव पर कायम रहना। अच्छे-बुरे समय में, हर उतार-चढ़ाव में जमीन से जुड़े रहना और दिल से दयालु बने रहना। ईश्वर तुम्हारा मार्ग प्रशस्त करे, मेरे बेटे। तुम्हारे होने से हम खुद को बेहद सौभाग्यशाली मानते हैं। यूं ही चमकते रहो, और अपनी रोशनी सबके साथ बांटते रहो।' आपको बता दें अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा ने रिलीज के सिर्फ चार दिनों के अंदर बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है।