- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Abhishek Bachchan को ये किरदार निभाने में छूटता पसीना, बताया कितना मुश्किल ये रोल
Abhishek Bachchan को ये किरदार निभाने में छूटता पसीना, बताया कितना मुश्किल ये रोल
अभिषेक बच्चन ने 25 साल के फ़िल्मी सफ़र में कॉमेडी को सबसे मुश्किल बताया। हाउसफुल 5 की सफलता के बावजूद, उन्हें कॉमेडी रोल करने में घबराहट होती है। नए सिनेमा में प्रयोगात्मक किरदार निभाने को तैयार अभिषेक दर्शकों की सराहना को सबसे अहम मानते हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
अभिषेक बच्चन को 30 जून 2025 को फिल्म इंडस्ट्री को 25 साल पूरे हो गए हैं। इसी दिन साल 2000 में करीना कपूर के साथ उनकी रिफ्यूजी रिलीज हुई थी।
हाल ही में अभिषेक बच्चन ने अपने 25 सालों के सफर और एक्टिंग के करियर के बारे में बात की है। यह सफर ये भी पता लगाने का मौका था कि वो स्क्रीन पर क्या कर सकते हैं। गुरु जैसी बायोपिक से लेकर एक्शन फ़िल्म धूम, बंटी और बबली जैसी फिल्मों में वेअपनी एक्टिंग से तारीफें बटोर चुके हैं।
अभिषेक बच्चन की कॉमेडी मूवी हाउसफुल 5 ने तगड़ी कमाई की है। वे इस फ्रेंचाइजी की मूवी में पहले भी काम कर चुके हैं। उन्होंने इस जॉनर की फिल्मों में काम करने के अनुभव के बारे में बताया है।
अभिषेक बच्चन ने कहा कि,“कॉमेडी। मुझे लगता है कि यह सबसे ज़्यादा डिमांड वाली कैटेगिरी है। क्योंकि एक एक्ट जो पहले से लिखा हुआ है, उसमें कंट्रीब्यूट करने के लिए बहुत काम करना होता है। हम पूरी तरह से लिखे गए पर निर्भर हैं। ड्रामेटिक सीन में, आप थोडा रेस्ट ले सकते हैं। अगर वह बीट आपकी कॉमेडी में नहीं लिखी गई है, तो इसे कॉमिक मोमेंट में बदलना बहुत मुश्किल हो जाता है।
अभिषेक ने बताया कि कॉमेडी एक ऐसी चीज़ है जिसे करने से मैं बहुत डरता था,” वे कहते हैं कि विडंबना यह है कि उनकी हालिया फ़िल्म हाउसफुल 5 हिट रही- और कॉमेडी भी । वैसे अभिषेक बच्चन हैप्पी न्यू ईयर (2014), दोस्ताना (2008) और हाउसफुल 3 (2016) में भी कॉमेडी करते नज़र आए थे।
अभिषेक बच्चन ने हाल के साल में खुद को नए सिनेमा में ढाला है। वे अब प्रयोगात्मक किरदार निभाने में पीछे नहीं हटते है। दसवी (2022) से लेकर आई वांट टू टॉक और इस साल ओटीटी पर बी हैप्पी का सानदार प्रदर्शन इस बात का सबूत है।
अभिषेक ने अपने इंटरव्यू में कहा कि, "किसी भी तरह की सफलता एक एक्टर के लिए बहुत मायने रखती है। यह आपके काम और आपके प्रयास के लिए recognition है, और वे इसे पसंद करते हैं। हम इसके लिए रेडी हैं। इसका मतलब है कि जिन दर्शकों के लिए हम काम करते हैं, उन्होंने इसे सराहा है, और यह सबसे अहम है । इसलिए किसी भी तरह की सक्सेस का हमेशा वेलकम है और उसका बेसब्री से इंतजार किया जाता है।
अभिषेक बच्चन की बेहद चैलेंजिंग किरदार वाली मूवी कालिधर लापता (Kaalidhar Laapata) जल्द ही रिलीज होने जा रही है। वे परम सुंदरी मूवी में भी नजर आएंगे । इसके अलावा शाहरुख खान की किंग में भी अभिषेक बच्चन का अहम रोल है।