Aamir Khan Visits Lagaan Village: आमिर खान ने 'सितारे ज़मीन पर' की सक्सेस को सेलीब्रेट करने के लिए 'लगान' मूवी की शूटिंग लोकेशन को चुना। वे भुज के उसी गांव पहुंचे और छोटी जगहों पर भी स्क्रीन पहुंचाने का संदेश दिया।  

एंटरटेनमेंट डेस्क। आमिर खान ( Aamir Khan ) इस समय अपनी सितारे जमीन पर की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं। ये मूवी उनकी 2007 में रिलीज तारे जमीन पर की सीक्वल है। वहीं मिस्टर परफेक्शनिस्ट शुक्रवार 1 अगस्त को गुजरात के भुज के उस गांव पहुंचे, जहां 25 साल पहले उनकी मूवी लगान की शूटिंग हुई थी। अब कई सारे फैंस ने सोशल मीडिया पर लगान 2 के लाइनअप की भी आशंका जताई। लेकिन फिलहाल ऐसी कोई ऑफीशियल इंफॉर्मेशन शेयर नहीं की है।

आमिर खान को भुज के इस गांव से खास लगाव

 बताया जा रहा है कि एक्टर ने "सितारे ज़मीन पर" की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए भुज का का वही गांव चुना, जहां 25 साल पहले उनकी ऑस्कर के लिए नामित फिल्म "लगान" की शूटिंग हुई थी। एक्टर की टीम के मुताबिक यह स्क्रीनिंग आमिर की उस पहल का हिस्सा है जिसके तहत वे देश के कोने-कोने में भी सिनेमा को लोगों के करीब लाना चाहते हैं।

सितारे जमीन पर की स्टार कास्ट

सितारे ज़मीन पर 20 जून 2025 को थिएटर में रिलीज़ हुई और इसने अब तक 250 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। फिल्म में आमिर खान के साथ जेनेलिया डिसूजा और अरूश दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर ने अहम किरदार अदा किए हैं। इसका डायरेक्शन आरएस प्रसन्ना ने किया है।

यूट्यूब पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध सितारे जमीन पर

आमिर खान ने "सितारे ज़मीन पर" के राइट्स ओटीटी प्लेटफॉर्म को नहीं बेचे हैं। उन्होंने फिल्म को यूट्यूब पर ऑनलाइन स्ट्रीम के लिए उपलब्ध कराई है। जहां दर्शक उनके चैनल पर 100 रुपये का भुगतान करके फिल्म देख सकते हैं। पे-पर-व्यू मॉडल के मुताबिक, कोई भी शख्स जब प्ले बटन ऑन करता है तो 48 घंटों के अंदर उसे मूवी स्ट्रीम के लिए उपलब्ध करी दी जाएगी।
 

View post on Instagram