आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर' की रिलीज़ के लिए थिएटर मालिकों के सामने खास शर्तें रखी गई हैं। सुबह 9 बजे से पहले कोई शो नहीं, खास टिकट प्राइसिंग और स्क्रीन के हिसाब से शोज की संख्या तय।
आमिर खान ने अपनी फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' के लिए खास रणनीति बनाई गई है। इसके तहत उन्होंने थिएटर मालिकों के सामने कुछ शर्त रखी हैं। ये शर्तें पूरी होने पर ही वहां फिल्म रिलीज की जा सकेगी। एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से ऐसा दावा किया है। इस रिपोर्ट की मानें तो फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स ने सभी थिएटर को उन शर्तों की लिस्ट भेज दी है, जो उन्हें 'सितारे ज़मीन पर' की रिलीज के लिए माननी होंगी। ये शर्तें सिर्फ मल्टीप्लेक्स ही नहीं, सिंगल स्क्रीन थिएटर्स के लिए भी हैं।
'सितारे ज़मीन पर' का पहला शो कितने बजे होगा?
बॉलीवुड हंगामा ने अपनी रिपोर्ट में थिएटर एग्जिबिशन सूत्रों के हवाले से लिखा है, "अब जबकि सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है तो डिस्ट्रीब्यूटर्स ने सभी थिएटर्स को ज़रूरी बातों की लिस्ट भेज दी है। रिक्वायरमेंट्स के मुताबिक़, सुबह 9 बजे से पहले फिल्म का कोई शो नहीं होगा। उन्होंने सिनेमा हॉल्स से फिल्म के लिए पॉपुलर वीकेंड प्राइस तय करने का विकल्प चुनने को कहा है। आमतौर पर जब टिकट रेट्स हाई होते हैं तो बड़ी फ़िल्में ब्लॉकबस्टर प्राइसिंग पर जाती हैं। लेकिन आमिर ने रेट बढ़ाने की इजाज़त नहीं दी है। शायद इसलिए, क्योंकि यह फिल्म देखने वाले एक बड़े वर्ग के लिए वहन करना मुश्किल होता है। पॉपुलर टिकट प्राइसिंग रेगुलर प्राइसिंग से कुछ ज्यादा होते हैं। लेकिन एक बड़ी फिल्म के लिए ऊंचे रेट्स पर ना जाना महत्वपूर्ण कदम है।"
थिएटर्स को स्क्रीन के हिसाब से कितने शो रखने होंगे
डिस्ट्रीब्यूटर्स ने जो लिस्ट भेजी है, उसमें थिएटर्स को स्क्रीन के हिसाब से शोज की रिक्वायरमेंट भी भेजी है। रिपोर्ट में लिखा है,"अगर सिंगल स्क्रीन इस फिल्म को चलाना चाहते हैं तो उन्हें अपने सभी शो इसे देने होंगे। वे इसके साथ कोई और फिल्म नहीं चला सकेंगे। अगर किसी थिएटर में दो स्क्रीन हैं तो उन्हें 8 शो इस फिल्म को देने होंगे। इसी तरह 3, 4, 5 और 6 स्क्रीन वाले मल्टीप्लेक्स को क्रमशः 11, 14, 16 और 19 शो एक दिन में चलाने होंगे। 7, 8 और 9 स्क्रीन वाले मल्टीप्लेक्स को क्रमशः 22, 25 और 28 शो एक दिन में चलाने की शर्त रखी गई है। वहीं, अगर किसी थिएटर में 10 स्क्रीन हैं तो उन्हें एक दिन में 31 शो 'सितारे ज़मीन पर' के चलाने होंगे।"
'सितारे ज़मीन पर' को मिला CBFC का सर्टिफिकेट
सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन यानी CBFC ने 'सितारे ज़मीन पर' को U/A 13+ सर्टिफिकेट दिया है। फिल्म का रनटाइम 158.46 मिनट यानी 2 घंटे 38 मिनट 46 सेकंड का होगा। 20 जून को रिलीज हो रही 'सितारे ज़मीन पर' को कितनी स्क्रीन मिलीं, यह 19 जून तक साफ़ हो जाएगा।