Aamir Khan ने इन 2 फिल्मों के लिए किया था एक अजीबोगरीब काम, जानें क्या
Aamir khan Did Not Bath For Shoot: आमिर खान फिल्म सितारे जमीन पर को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने हाल में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वे दो फिल्मों के खास सीन की शूटिंग करने हफ्तेभर तक नहाए नहीं थे।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर का हाल ही में पहला पोस्टर सामने आया था। इसी बीच उन्होंने एबीपी को दिए हालिया इंटरव्यू में अपनी दो फिल्म गुलाम और राख से जुड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया।
आमिर खान से पूछा गया कि क्या ये सच है कि फिल्मों की शूटिंग के दौरान उन्होंने नहाया नहीं था। उन्होंने खुलासा किया कि गुलाम और राख में अपने रोल की तैयारी के लिए वे 12 दिनों तक नहाए नहीं थे।
आमिर खान ने बताया-"मैंने ऐसा एक बार नहीं बल्कि दो बार किया है। राख की शूटिंग के दौरान मैंने नहाया नहीं क्योंकि मेरा किरदार घर से निकलने के बाद सड़कों पर रहता है। मैं चाहता था कि यह रियल लगे, इसलिए मैंने नहाया नहीं।"
फिल्म गुलाम की शूटिंग को लेकर आमिर खान ने कहा-"गुलाम के क्लाइमेक्स में एक लंबा एक्शन सीक्वेंस था, जिसमें मुझे बुरी तरह पीटा जाता है। अगर मैं शूटिंग के बाद रोज नहाता तो रियल फील नहीं आता और मेरी चोटें भी साफ हो जाती। इसलिए मैंने सीन के लिए एक ही लुक रखने के लिए नहाया नहीं।"
बता दें कि आमिर खान की गुलाम (1998) विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित एक एक्शन फिल्म है। इसमें रानी मुखर्जी लीड रोल में हैं। फिल्म की कहानी संजय दत्त की कब्जा (1988) से मिलती जुलती है।
आमिर खान की फिल्म राख (1989) एक एक्शन क्राइम फिल्म थी, जिसका निर्देशन आदित्य भट्टाचार्य ने किया था। इसमें सुप्रिया पाठक, पंकज कपूर, गजानन बंगेरा भी थे। इस फिल्म को तीन नेशनल अवॉर्ड मिले थे।