सार

Aamir khan on Subhas Ghai: आमिर खान ने खुलासा किया कि वे किन निर्देशकों के साथ काम करना चाहते थे, लेकिन उन्हें कभी मौका नहीं मिला। उन्होंने अपनी शुरुआती फिल्मों के चयन और बुरे दौर में भी 'ना' कहने की हिम्मत के बारे में भी बात की।

Aamir Khan Regrets:  60 साल के होने जा रहे आमिर खान की मानें तो फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई डायरेक्टर्स हैं, जिनके साथ उनका काम करना बाक़ी है। उन्होंने एक बातचीत के दौरान खासतौर पर शोमैन सुभाष घई (Director Subhash Ghai) का नाम लिया और कहा कि उनकी ओर से उन्हें कभी किसी फिल्म के लिए अप्रोच नहीं किया गया। दरअसल, मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान मुंबई में एक इवेंट के दौरान स्क्रीनराइटर और गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar)  से बात कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर यह खुलासा किया। आमिर ने इस दौरान यह भी कहा कि बतौर लीड हीरो डेब्यू फिल्म ‘क़यामत से क़यामत तक’ (Aamir Khan Debut Movie Qayamat Se Qayamat Tak) के बाद उन्हें अच्छी स्क्रिप्ट्स के लिए संघर्ष करना पड़ा।

आमिर खान करना चाहते थे इस डायरेक्टर संग काम

आमिर खान ने जावेद अख्तर से बातचीत के दौरान कहा, "जिन डायरेक्टर्स के साथ मुझे काम करना था, उनमें सक्सेसफुल सुभाष घई हैं। आप जानते हैं कि उस वक्त वे टॉप डायरेक्टर्स हुआ करते थे और मैं उनके साथ काम करना चाहता था। लेकिन किसी ने भी मुझे फिल्म ऑफर नहीं की थी।" जब आमिर ने कहा कि डायरेक्टर्स ने उन्हें फिल्म ऑफर नहीं की तो जावेद अख्तर ने पूछा, "क्या आपने कभी उनका शुक्रिया अदा किया है?" इस पर आमिर बोले, "इसलिए मैंने बाकी ऑफर मंजूर कर लिए और चूज करने के बाद जब शूटिंग शुरू हुई तो मुझे एहसास हुआ कि हकीकत में मैंने किया क्या?"

जावेद अख्तर ने की आमिर खान की तारीफ़

बातचीत के दौरान जावेद अख्तर ने आमिर खान की तारीफ़ की और कहा, "सही दिमाग वाला कौन इंसान 'दंगल' फिल्म कर सकता था, जिसमें एक बूढ़ा आदमी (महावीर सिंह फोगाट) है, जो कुश्ती में अपनी बेटी से हार जाता है? सभी एक्टर्स ऐसे डायरेक्टर्स के साथ काम करते हैं, जिन्होंने हिट फ़िल्में दी हों। आप जोखिम उठाते हैं, जो कोई और नहीं कर सकता।" इस पर आमिर ने रिएक्ट किया और कहा कि अपनी जिंदगी की बेहद शुरुआत में ही उनके अंदर सिलेक्शन का गुण आ गया था। आमिर के मुताबिक़, अपनी पहली फिल्म 'क़यामत से क़यामत तक' के बाद उन्हें अच्छी स्क्रिप्ट्स के लिए संघर्ष करना पड़ा, लेकिन उस वक्त भी उन्होंने कई फिल्मों को करने से इनकार कर दिया था।

आमिर खान ने ठुकरा दी थी महेश भट्ट की फिल्म

बकौल आमिर, "अपने बुरे दौर में मैंने 'ना' कहने की हिम्मत दिखाई। इसी वजह से आज भी यह मेरे व्यवहार में है। अगर मैंने उस वक्त समझौता कर लिया होता तो मेरे पूरे करियर में समझौते ही समझौते होते। बुरे दौर में मुझे महेश भट्ट की एक फिल्म का ऑफर मिला था, लेकिन मुझे वह पसंद नहीं आई और महेश भट्ट को यह कहने की हिम्मत दिखाई।"

आमिर खान की अपकमिंग फ़िल्में (Aamir Khan Upcoming Movies)

आमिर खान पिछली बार बतौर लीड हीरो फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नज़र आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। उनकी आने वाली फिल्मों में रजनीकांत स्टारर 'कुली' है, जिसमें उनका कैमियो है। वे लीड एक्टर के तौर पर 'सितारे ज़मीन पर' में नज़र आएंगे, जो इसी साल दिसंबर में रिलीज हो सकती है।