सार
आमिर खान का ड्रीम प्रोजेक्ट 'महाभारत' लंबे समय से चर्चा में है। वे कई बार यह इच्छा जाहिर कर चुके हैं कि वे इस हिंदू मायथोलॉजी पर फिल्म बनाना चाहते हैं। हालांकि, अभी तक इसका ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन अब सुपरस्टार ने अपनी इस फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट दिया है और कहा कि वे संभवतः अब अपने इस सपने के बारे में सोचेंगे। आमिर ने इस दौरान यह भी कहा कि बच्चों के कंटेंट पर फोकस करना चाहते हैं।
आमिर खान का सपना 'महाभारत' बनाना
आमिर खान ने ABP कॉन्फ्रेंस में एक बार फिर अपने ड्रीम प्रोजेक्ट का जिक्र किया। उन्होंने कहा, "महाभारत बनाना मेरा सपना है। शायद अब मैं अपने इस सपने के बारे में सोच पाऊंगा। देखते हैं कि मैं इसमें कोई रोल करता हूं या नहीं।" इस दौरान आमिर खान ने बच्चों के कंटेंट में अपने इंटरेस्ट पर भी बात की। उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि भारत में हम बच्चों से जुड़ा कंटेंट कम बनाते हैं। आमतौर पर हम इसे विदेश से इम्पोर्ट करते हैं और यहां डब करके रिलीज करते हैं। मैं बच्चों के बारे में कहानियां बनाना चाहता हूं।"
यह भी पढ़ें : कब रिलीज होगी आमिर खान की अगली फिल्म, सुपरस्टार ने खुद कर दिया खुलासा
ज्यादा से ज्यादा काम करना चाहते हैं आमिर
आमिर खान ने इस बातचीत में कहा कि एक्टर के तौर पर वे एक समय पर एक ही फिल्म को प्राथमकिता देते हैं। लेकिन प्रोड्यूसर के तौर पर वे ज़्यादा से ज़्यादा प्रोजेक्ट्स बनाना चाहते हैं। सुपरस्टार ने कहा, “एक्टर के रूप में मैं एक समय पर एक ही फिल्म करता हूं और मैं इससे खुश हूं। मैं प्रोड्यूसर के तौर पर ज्यादा फ़िल्में करने की कोशिश कर रहा हूं। अगले महीने मैं 60 साल का हो जाऊंगा और अगले 10 से 15 साल मैं ज्यादा काम करना और नए टैलेंट्स को मौका देना चाहता हूं।”
यह भी पढ़ें : एक फिल्म में दिखेंगे तीनों खान सुपरस्टार, आमिर ने किया बड़ा खुलासा!
पिछली बार इस फिल्म में दिखे थे आमिर खान
वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर खान बतौर लीड एक्टर पिछली बार 'लाल सिंह चड्ढा' में नज़र आए थे, जो फ्लॉप साबित हुई थी। वहीं, प्रोड्यूसर के तौर पर उन्होंने पिछली बार 'लापता लेडीज' बनाई थी, जिसे उनकी पूर्व पत्नी किरण राव ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रंता और स्पर्श श्रीवास्तव लीड रोल में थे और तीनों ही कलाकार न्यूकमर हैं।