Aamir Khan Reaction Lapata Ladies Ott Release : आमिर खान अपनी सितारे ज़मीन पर की रिलीज से पहले इस फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। इस दौरान वे डिफरेंट प्लेटफॉर्म पर जाकर कई बातों का खुलास कर रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने बतया कि साल 2024 में रिलीज होने वाली फिल्म लापता लेडीज़ बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन कर सकती थी। अगर यह सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के कुछ हफ़्तों बाद ही ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर स्ट्रीम नहीं होती।
आमिर खान को इस बात का है पछतावा
न्यूज़18 शोशा से बात करते हुए आमिर खान ने लापता लेडीज की थिएटर के बाद जल्द ओटीटी रिलीज पर अपनी राय दी है। लापता लेडीज 1 मार्च, 2024 को थियेटर में रिलीज हुई और 26 अप्रैल, 2024 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम के लिए उपलब्ध करा दी गई थी। आमिर ने कहा कि अगर लापता लेडीज नेटफ्लिक्स पर "इतनी जल्दी" स्ट्रीम नहीं होती, तो यह थिएटर में बहुत सफल होती। उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि लापता लेडीज थियेटर में बहुत अच्छा परफॉर्म करती अगर इसका प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर सिर्फ आठ हफ्ते बाद नहीं होता। लोगों की जुबान पर इसकी खूब चर्चा हुई। इसकी माउथ पब्लिसिटी होते होते ये ओटीटी पर स्ट्रीम होने लगी थी। एक्टर ने कहा कि मेरे हिसाब से, अगर यह इतनी जल्दी नेटफ्लिक्स पर नहीं जाती, तो यह बहुत सफल होती।"
लापता लेडीज़ की बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई
नए सितारों से सजी लापता लेडीज फिल्म ने Sacnilk.com के मुताबिक इस मूवी ने भारत में ₹24.31 करोड़ की सकल कमाई ( gross earning ) की और 13 हफ़्तों में ₹20.58 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। फ़िल्म ने ग्लोबल लेवल पर ₹27.06 करोड़ कमाए।
लापता लेडीज की स्टार कास्ट
लापता लेडीज को किरण राव ने निर्देशित किया था। इसे आमिर खान प्रोडक्शंस, किंडलिंग पिक्चर्स और जियो स्टूडियो के बैनर तले बनाया गया था। फ़िल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम और रवि किशन लीड रोल में हैं।
70-90 के दशक के ग्रामीण भारत की दिखी झलक
लापता लेडीज़ रुरल भारत में पुरुष प्रधान समाज की वकालत करता है। इसकी कहानी दो दुल्हनों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी ट्रेन यात्रा के दौरान अदला-बदली हो जाती है।