BOX OFFICE पर 2025 में 6 सबसे बडे़ क्लैश, 2 को छोड़ सबको हुआ भारी नुकसान
2025 में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बहुत कुछ हुआ। किसी की फिल्म का जलवा दिखने को मिला तो किसी की फिल्में फ्लॉप रही। वहीं, पूरे साल बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के बीच 6 बडे़ क्लैश भी देखने को मिले। हालांकि, इसमें ज्यादातर फिल्मों को नुकसान ही झेलना पड़ा।

आंखों की गुस्ताखियां वर्सेस मालिक
विक्रांत मैसी की फिल्म आंखों की गुस्ताखियां और राजकुमार राव की फिल्म मालिक जुलाई 2025 में एकसाथ रिलीज हुईं। हालांकि, दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई। आंखों की गुस्ताखियां का बजट 50 करोड़ था और इसने 2.35 करोड़ कमाए। वहीं, मालिक का बजट 54 करोड़ था और इसने 26.30 करोड़ का बिजनेस किया।
वॉर 2 वर्सेस कुली
ऋतिक रोशन की वॉर 2 और रजनीकांत की कुली अगस्त 2025 में रिलीज हुई। दोनों ही फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्लैश देखने को मिला। देखा जाए तो कुली ने वॉर 2 से बेहतर परफॉर्म किया। वॉर 2 का बजट 400 करोड़ था और इसने 351 करोड़ कमाए। वहीं कुली का बजट भी 400 करोड़ था और इसने 675 करोड़ का बिजनेस किया।
ये भी पढ़ें... 2025 में बड़े स्टार्स की वो 8 फिल्में जो BO पर धराशाई, एक भी वसूल नहीं कर पाई लागत
सन ऑफ सरदार 2 वर्सेस धड़क 2
अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म धड़क 2 अगस्त 2025 में एक साथ रिलीज हुई। हालांकि, दोनों ही फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर रिस्पॉन्स नहीं मिला। 150 करोड़ के बजट में बनी सन ऑफ सरदार 2 ने 60.90 करोड़ कमाए। वहीं, धड़क 2 का बजट 60 करोड़ था और इसने 29 करोड़ कमाए थे।
बागी 4 वर्सेस द बंगाल फाइल्स
टाइगर श्रॉफ की बागी 4 और मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म द बंगाल फाइल्स सितंबर 2025 में एक साथ रिलीज हुई। दोनों ही फिल्म महाडिजास्टर साबित हुई। 80 करोड़ के बजट वाली बागी 4 ने 66.39 करोड़ कमाए। वहीं, 50 करोड़ के बजट में बनी फिल्म द बंगाल फाइल्स ने 16.19 करोड़ का कलेक्शन किया।
कांतारा चैप्टर 1 वर्सेस सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी
ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा चैप्टर 1 और वरुण धवन की मूवी सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी अक्टूबर 2025 में रिलीज हुई। दोनों फिल्म के बीच क्लैश देखने को मिला। हालांकि, कांतारा चैप्टर 1 भारी पड़ी। 125 करोड़ के बजट वाली इस मूवी ने 900 करोड़ कमाए। वहीं, सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी ने 99.39 करोड़ का कारोबार किया जबकि इसका बजट 80 करोड़ था।
किस किसको प्यार 2 वर्सेस अखंडा 2
कपिल शर्मा की फिल्म किस किसको प्यार 2 और नंदामुरी बालकृष्ण की मूवी अखंडा 2 दिसंबर 2025 में रिलीज हुई। दोनों फिल्मों का क्लैश देखने को मिला। हालांकि, दोनों ही फिसड्डी साबित हुईं। कपिल की मूवी का बजट 35 करोड़ है और इसने अभी तक 13.26 करोड़ कमाए। वहीं, अखंडा 2 का बजट 200 करोड़ है और इसने अभी तक 102 करोड़ कमाए हैं।
ये भी पढ़ें... 2025 में इन 10 कपल ने की शादी, एक तो 23 साल लिव-इन में रहने के बाद बंधा बंधन में