बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और कॉमेडियन समय रैना के बीच हुई शतरंज की बाज़ी में आमिर ने बाज़ी मारी लेकिन समय ने हारने के बाद भी लाल सिंह चड्ढा पर तंज कस दिया। 

Aamir Plays Chess With Samay Raina :  बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और कॉमेडियन समय रैना ने हाल ही में शतरंज की एक बाजी खेली। इसके बाद इस विवादित कॉमेडियन ने अपनी से दुगनी उम्र बड़े सुपरस्टार पर तीखा तंज भी कस दिया।

आमिर खान ने समय रैना को दिया चैलेंज

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान “सितारे जमीन पर” की सक्सेस सेलीब्रेट कर रहे हैं। एक्टर ने हाल ही में कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना के साथ शतरंज की एक बाजी खेली। इसकी क्लिप अब ऑनलाइन वायरल हो रही है।  समय के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर किए गए वीडियो में सुपरस्टार कहते दिखाई दे रहे हैं "रिकॉर्ड करो। मार रहा हूं इसे। आधा घंटा खेलेंगे हम लोग।"

आमिर खान दिखे प्रोफेशनल शतरंज प्लेयर

मैच में आमिर ने कई अच्छे दांव खेले, वे पूरे कॉन्फीडेंट नजर आए। वहीं समय रैना ने भी कुछ चालों से उन्हें प्रभावित किया। वहीं जब समय रैना ने कोई गलत चाल खेली तो आमिर ने कहा, "गड़बड़ कर दी तूने मेरे दोस्त।" जब समय ने यह समझने की कोशिश की कि क्या गलत हुआ, तो आमिर ने कहा, "अभी इतना कच्चा भी नहीं हूं भाई।"

समय रैना को आमिर खान ने डपटा

हल्के-फुल्के अंदाज में, समय ने आमिर का ध्यान हटाने के लिए खेल के बीच में एक मजाक किया, लेकिन एक्टर को यह पसंद नहीं आया। उन्होंने कहा, "सुन अभी कन्फ्यूज नहीं करना।"

आखिरकार, आमिर शतरंज की ये बाजी जीत गए। एक बड़ी मुस्कान के साथ, उन्होंने समय से कहा, "आमिर खान से हारा है, खुश होना चाहिए तेरे को।" वहीं समय रैना जो अपनी आदत से मजबूर हैं, उन्होंने कहा- "कोई नहीं सर। कभी-कभी लाल सिंह चड्ढा भी हो जाता है।"

आमिर ने मैच को अपलोड करने की दी हिदायत 

वहीं आमिर ने मैच छोड़़ते समय कॉमेडियन को छेड़ते हुए कहा- ये तू फिक्स कर ले इसे इंटरनेट पर अपलोड करना है। वहीं टीम से कहा कि  "तू डालेगा यह, फिक्स करना कि वह इसे डाले।" इस क्लिप में समय और एक फैंस के बीच एक छोटी सी बातचीत भी दिखाई गई है, जिसने समय से कहा वह इंडियाज गॉट लैटेंट का बहुत बड़ा फैन है, जिसे समय ने अब हटा दिया है।

 

View post on Instagram
 

 

समय रैना फंस चुके विवाद में

समय रैना उस समय विवादों में आ गए थे, जब रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्व मुखीजा और अन्य लोगों के साथ एक एपिसोड के बाद उनका यूट्यूब शो विवादों में आ गया था। इसके बाद इन सभी के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की गईं थीं। इसके बाद इन सभी ने यूट्यूब से अपने सभी वीडियो डिलीट कर दिए थे। पूरे देश में इनके खिलाफ गुस्सा देखा गया था। जिसकी वजह से कॉमेडियन ने अपने तमाम शो कैंसिल कर दिए थे।