Film Maker Partho Ghosh Death: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सुनने को मिल रही है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो जानेमाने फिल्म मेकर पार्थो घोष (Partho Ghosh) का निधन हो गया है। वे 75 साल के थे। मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो सोमवार सुबह अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा और कुछ ही पलों में उनका निधन हुआ है। बताया जा रहा है कि वे काफी समय से उम्र संबंधी बीमारियों से भी जूझ रहे थे और उनका इलाज भी चल रहा था। बता दें कि फिल्म निर्माता मुंबई के मड आइलैंड इलाके में पत्नी गौरी घोष के साथ रहते थे। उनके जाने से फिल्म इंडस्ट्री सदमे में हैं। बॉलीवुड सेलेब्स उन्हें लगातार श्रद्धांजलि दे रहे हैं। एक्ट्रेस रितुपर्णा सेनगुप्ता ने पार्थो के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा-हमने एक शानदार कलाकार, दूरदर्शी निर्देशक और एक अच्छे इंसान को खो दिया है। पार्थो दा ने आपने फिल्मों के जरिए जो जलवा बिखेरा, उसे हम हमेशा याद रखेंगे। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।
90 के दशक जानेमाने डायरेक्टर थे पार्थो घोष
डायरेक्टर पार्थो घोष ने अपने करियर की शुरुआत बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर की थी। शुरुआती दौरा में उन्होंने छोटी-छोटी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर का काम किया। घोष को 1991 में आई थ्रिलर फिल्म 100 डेज से पॉपुलैरिटी मिली थी, जिसमें जैकी श्रॉफ और माधुरी दीक्षित लीड रोल में थे। यह फिल्म तमिल फिल्म नूरवथु नाल की हिंदी रीमेक थी। तमिल फिल्म खुद एक इतालवी फिल्म पर बेस्ड थी। इसके बाद उन्होंने 1992 में दिव्या भारती और अविनाश वधावन के साथ फिल्म गीत बनाई। इसके बाद 1993 में मिथुन चक्रवर्ती और आयशा जुल्का को लेकर फिल्म दलाल बनाई, जो सुपरहिट रही। ये फिल्म कौशल भारती की एक छोटी कहानी पर आधारित थी। 1996 में नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ और मनीषा कोइराला के लीड रोल वाली साइकोलॉजिकल थ्रिलर अग्नि साक्षी उनके करियर का जबरदस्त हाईक दी।
पार्थो घोष की आखिरी फिल्म
पार्थो घोष की ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही। 2015 तक उन्होंने 15 से ज्यादा फिल्मों का निर्देशन और लेखन किया था। उनकी एक और हिट फिल्म तीसरा कौन थी, जो 1990 की मलयालम फिल्म नंबर 20 मद्रास मेल की रीमेक थी। इस मलयालम फिल्म के निर्देशक जोशी थे और मोहनलाल लीड रोल में थे। 2010 में उन्होंने दो और फिल्में एक सेकंड..जो जिंदगी बदल दे? और रहमत अली बनाई थी। उनकी अंतिम फिल्म मौसम इकरार के दो पल प्यार के थी, जो 2018 में आई थी। इसमें मुकेश जे भारती, मदालसा शर्मा और अविनाश वधावन लीड रोल में थे। ये एक रोमांटिक ड्रामा मूवी थी।