शिल्पी राज और नम्रता मल्ला का गाना 'कबूतरबाज' ट्रेंडिंग में है। नम्रता के डांस मूव्स ने फैंस को दीवाना बना दिया है। यूट्यूब पर गाना तेजी से वायरल हो रहा है।
Shilpi raj, Namrata Malla New Song Kabutarbaaz Trending : शिल्पी राज का गाया गाना कबूतरबाज इस समय 11 नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। इसमें डांस का तड़का नम्रता मल्ला ने लगाया है। कबूतरबाज में जिस तरह से मल्ला ने अपनी कमर मटकाई है, उसने फैंस को क्रेजी कर दिया है। यहां हम इस गाने की डिटेल और वीडियो शेयर कर रहे हैं।
नम्रता मल्ला ने डांस परफॉरमेंस से लगाई आग
कूतरबाज गाने में नम्रता मल्ला के किलर डांस मूव्स ने उनके फैंस को दीवाना बना दिया है। यूट्यूब पर रिलीज होते ही येा सॉन्ग बड़ी तेजी से वायरल होने लगा है। इसमें शिल्पी राज ने अपनी कशिश भरी आवाज दी है। गीत के बोल उनके मित्र विजय चौहान ने लिखे हैं। संगीत अजय सिंह का है, जो किसी को भी झूमने के लिए मजबूर कर सकता है। म्यूजिक वीडियो में अभय पांडे भी दिखाई दे रहे हैं।
देखिए नम्रता मल्ला का तड़कता-भड़कता गाने का वीडियो...
Song ( गाना ) - Kabootar Baaz ( कबतरबाज)
Feat ( फीचर ) - Namrita Malla, Shivank Sharma ( नम्रता मल्ला, शिवांक शर्मा)
Singer ( सिंगर ) - Shilpi raj ( शिल्पी राज)
Lyrics ( बोल ) –Vijay Chauhan ( विजय चौहान )
Music संगीतकार - Ajay Singh AJ ( अजय सिंह एजे )
शिल्पी राज और नम्रता मल्ला की जोड़ी ने लगाई आग
भोजपुरी इंडस्ट्री में पवन सिंह, मनोज तिवारी, खेसारी लाल यादव, रितेश पांडे, नीलकमल सिंह जहां एक्टिंग के साथ गायिकी भी करते हैं। वहीं इन सभी को अकेली शिल्पी राज टक्कर दे देती हैं। उनके प्रायवेट एल्बम कभी-कभी इन स्टार्स के गानों को टक्कर देते हुए आगे निकल जाते हैं। वहीं ये सभी सिंगर भी ड्यूट गानों के लिए शिल्पी राज को प्रिफर करते हैं। वहीं नम्रता मल्ला की स्क्रीन प्रेजेंस इसमें चार चांद लगा देती है। दोनों की जुगलबंदी में कई गाने रिलीज हो चुके हैं। ये यूट्यूब ट्रेंडिंग सॉन्ग भी बने है। कबूतरबाज गाना भी टॉप फाइव में शामिल रहा है। ये फिलहाल 11 वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है।