- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- 4 बच्चे-पत्नी के बाद भी रवि किशन का आया इस हसीना पर दिल, फिर जो उसे जान पकड़ लेंगे माथा
4 बच्चे-पत्नी के बाद भी रवि किशन का आया इस हसीना पर दिल, फिर जो उसे जान पकड़ लेंगे माथा
Ravi Kishan Birthday: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन 56 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 1969 में जौनपुर, यूपी में हुआ था। रवि अपनी फिल्मों के साथ-अपने अफेयर के लिए भी फेमस रहे हैं। खबरों की मानें तो उनका अफेयर नगमा के साथ रहा है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

भोजपुरी एक्टर रवि किशन कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार तक के साथ काम किया। उनकी नई मूवी सन ऑफ सरदार 2 रिलीज के लिए तैयार है। फिल्मों के साथ उनके अफेयर के भी चर्चे भी खूब रहे।
रिपोर्ट्स की मानें तो रवि किशन भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार हैं। उन्होंने एक्ट्रेस नगमा के साथ कई फिल्मों में काम किया। फिल्मों में साथ काम करने के दौरान रवि-नगमा के अफेयर की बातें भी होने लगी थीं।
शादीशुदा और 4 बच्चों के पिता होने के बाद भी रवि किशन का नगमा पर दिल आ गया था। अफेयर की खबरों के बीच रवि किशन ने एक इंटरव्यू में खुद नगमा के साथ रिलेशनशिप की बात स्वीकार की थी। फिर उनके अफेयर की खबरें उनकी पत्नी प्रीति शुक्ला के कानों तक भी पहुंची।
रवि किशन की मानें तो पहले तो उनकी पत्नी इस रिश्ते पर नाराज हुई। हालांकि, बाद में उन्होंने मान लिया। एक इंटरव्यू में रवि ने बताया था कि नगमा उनके घर आती रहती थीं और पत्नी के साथ खाना भी बनाती थीं। फिर पत्नी के कहने पर रवि ने रियलिटी शो बिग बॉस में एंट्री ली और नगमा से उनका ब्रेकअप हो गया।
बता दें कि भोजपुरी के साथ बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में काम करने रवि किशन ने बचपन में काफी गरीबी देखी। उनके घर का खर्च बमुश्किल चल पाता है। फिर उनकी रुचि अभिनय की तरफ बढ़ी।
कहा जाता हैं कि वे अपने गांव में रामलीला में औरतों वाले किरदार निभाते थे, जिससे उन्हें पहचान मिलने लगी थी और थोड़ी बहुत कमाई भी हो जाती थी। हालांकि, औरतों वाले किरदार निभाने वाली बात रवि के पिता को पता चल गई थी।
रवि किशन के औरतों वाले रोल करने से पिता बहुत नाराज हुए और उनकी जमकर पिटाई कर दी थी। मां ने बेटे की जान बचाने के लिए उसे पांच सौ रुपए देकर घर से भाग जाने को कहा था। रवि घर से भागकर मुंबई आ गए थे। महीनों संघर्ष करने के बाद उन्हें फिल्मों में काम मिलना शुरू हुआ। और धीरे-धीरे वे स्टार बन गए।
रवि किशन ने जख्मी दिल, आग और चिंगारी, आतंक, आर्मी, कुदरत, कीमत, हेरा फेरी, तेरे नाम, आन मैन एट वर्क, फिर हेरा फेरी, वेलकम टू सज्जनपुर, लक, तनु वेड्स मनु सहित कई भोजपुरी और साउथ फिल्मों में काम किया।