सार
Manoj Tiwari On Operation Sindoor: भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया। भोजपुरी इंडस्ट्री के कलाकार इस ऑपरेशन की तारीफ कर रहे हैं।
Bhojpuri Films Stars On Operation Sindoor: आखिरकार भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का जवाब दे ही दिया है। मंगलवार देर रात भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। बता दें कि इस हमले में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया था। इस मिशन को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया। ऑपरेशन सिंदूर के बाद आम से खास तक अपना रिएक्शन दे रहे हैं। वहीं, भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े स्टार्स भी रिएक्ट कर रहे हैं। सभी ने मिशन की जमकर तारीफ की और सोशल मीडिया पर रिएक्शन शेयर किया। भोजपुरी सुपरस्टार और सांसद मनोज तिवारी ने पोस्ट शेयर कर लिखा- भारत माता की जय.. आतंकिस्तान को सबक सिखाने चला है भारत। ऑपरेशन सिंदूर… हर गोली का हिसाब होगा, हर बलिदान का बदला मिलेगा, जय हिंद। #IndianArmy #SurgicalStrike #BharatMataKiJai.
ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले भोजपुरी स्टार्स
एयर स्ट्राइक की खबर सुनते ही भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने मॉक ड्रिल के सायरन की असली वजह की ओर इशारा करते हुए लिखा- अच्छा तो सायरन ओकनि के वहां बजावेके रहे। एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने इंस्टाग्राम ऑपरेशन सिंदूर का पोस्टर शेयर करते हुए अपनी खुशी जाहिर की। रवि किशन ने लिखा- ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी नारी शक्ति ने दी। सिंदूर की ताकत भारत की महिला अधिकारियों ने बताई।#OperationSindoor. मनोज तिवारी एक के बाद एक पोस्ट शेयर की। उन्होंने लिखा- पूछना यह था.. इतने सबूत काफी है.. या और वीडियो चाहिए। #OperationSindoor.उन्होंने एक और पोस्ट शेयर कर लिखा- 22 अप्रैल- मोदी को बता देना, 7 मई- मोदी ने बता दिया।
22 अप्रैल को हुआ था पहलगाम पर आतंकी हमला
आपको बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में अचानक हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी। इस हमले की आमजन से लेकर सेलिब्रिटीज तक ने निंदा की थी। सभी ने सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा दिखाया था। इस हमले के करीब 2 हफ्ते बाद इंडियन आर्मी ने 9 आतंकी ठिकानों पर हमला बोला। इस हमले की देशभर में तारीफ हो रही है। साथ ही लोग सैन्य की इस कार्रवाई पर गर्व महससू कर रहे हैं।