भोजपुरी सिनेमा के दो बड़े स्टार, निरहुआ और चिंटू, 4 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने होंगे। निरहुआ की 'हमार नाम बा कन्हैया' और चिंटू की 'ओम' एक ही दिन रिलीज हो रही हैं, जिससे फैंस में उत्साह है।
Dinesh Lal Yadav Pradeep Pandey Chintu Movie Clash : भोजपुरी के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव अपनी अपकमिंग मूवी 'हमार नाम बा कन्हैया का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। निरहुआ की इस मूवी के लिए फैंस के साथ खुद एक्टर भी एक्साइटेड हैं। लेकिन इसके साथ एक ट्विस्ट भी जुड़ गया है। दरअसल इसी दिन भोजपुरी के एक और स्टार प्रदीप पांडे चिंटू की मूवी ओम भी थिएटर में रिलीज होने जा रही है। अब इन दोनों सुपरस्टार्स की टक्कर होना तय मानी जा रही है।
निरहुआ और प्रदीप पांडे बन चुके स्टार
उत्तर प्रदेश, बिहार, झार खंड़ में इन दोनों स्टार्स की बड़ी फैन फॉलोइंग है। हालांकि पूरे भारत में दोनों के चाहने वाले दर्शक मौजूद है। अब सोशल मीडिया पर दोनों के फैंस आपड़ में भिड़ रहे हैं। निरहुआ के प्रशंसक अपने स्टार की फिल्म को बेस्ट बताते हुए दर्शकों से अपील कर रहे हैं कि वे 4 जुलाई को 'हमार नाम बा कन्हैया'देखने के लिए पहुंचे। वहीं प्रदीप पांडे चिंटू के फैन उनकी मूवी ओम का प्रमोशन कर रहे हैं।
'हमार नाम बा कन्हैया’ 4 जुलाई को होगी रिलीज
दिनेश लाल यादव की मूवी का डायरेक्शन विशाल वर्मा ने किया है । हमार नाम बा कन्हैया मूवी 4 जुलाई को रिलीज होगी। इसे मुकेश गिरी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म को साजन मिश्रा और पवन मुरादपुरी का साथ मिला है। इसकी स्टोरी राहुल रंजन ने लिखी है। इस भोजपुरी मूवी में फिल्म में दिनेश लाल यादव के साथ संजय पांडे, समर कत्यान, अमृता पाल, अयाज खान, पल्लवी गजानन ने अहम किरदार निभाए हैं। इसका ट्रेलर 15 जून को रिजील किया गया था।
'ओम' भी होगी 4 जुलाई को रिलीज
प्रदीप पांडे भी अपनी अपकमिग मूवी 'ओम ‘4 जुलाई को रिलीज हो रही है। मीडिया सूत्रों के मुताबिक ये फिल्म डाउन टू अर्थ हैं। ये लंबे समय के बाद थिएटर में रिलीज होगी। काफी वक्त से उनकी उनकी कोई मूवी नही आई थी। दर्शकों को अब इसका इंजतार करना मुश्किल हो रहा है।