रैपर बादशाह ने खुलासा किया कि उन्होंने ₹12 करोड़ की रोल्स-रॉयस कलिनन कार बेहद जल्दबाजी में खरीद ली थी। उन्होंने बताया कि इतनी महंगी कार खरीदने का जोश सिर्फ कुछ मिनट ही रहा। बादशाह ने कहा कि उन्हें लाइफस्टाइल की सबसे बेहतरीन चीजें पास रखना पसंद है।
इन दिनों सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 16’ के जज के तौर पर नज़र आ रहे रैपर और म्यूजिक प्रोड्यूसर बादशाह अपनी लग्ज़री लाइफस्टाइल के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं। महंगी कारों, लिमिटेड एडिशन स्नीकर्स, डिज़ाइनर जैकेट्स और हाई-एंड घड़ियों का उनका शौक किसी से छिपा नहीं है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलकर बताया कि उन्हें हर चीज़ में 'लेटेस्ट एंड बेस्ट' रखना क्यों पसंद है। इसी बातचीत में उन्होंने अपनी लगभग ₹12 करोड़ की रोल्स-रॉयस खरीदने का अनुभव भी साझा किया।
जल्दबाजी में खरीदी करोड़ों की कार
एक ट्रैवल और लाइफस्टाइल शो को दिए इंटरव्यू में बादशाह से उनकी लग्ज़री कार कलेक्शन के बारे में सवाल किया गया। खास तौर पर उनकी रोल्स-रॉयस कलिनन सीरीज़ II को लेकर, जिसकी कीमत भारत में 12 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जाती है। इस पर बादशाह ने कहा कि यह खरीद काफी हद तक अचानक लिया गया फैसला था। उन्होंने बताया कि उन्होंने जल्दी में तय कर लिया कि आज ही कार खरीदनी है। उनके मुताबिक, कार खरीदने का जो एक्साइटमेंट था, वह सिर्फ 10-15 मिनट तक ही रहा। उसके बाद दिमाग में अगला सवाल यही आया, 'अब आगे क्या?'
भारत के चुनिंदा मालिकों में शामिल
पिछले साल जब बादशाह ने यह सुपर लग्ज़री SUV खरीदी थी, तब वह उन गिने-चुने भारतीयों की सूची में शामिल हो गए थे जिनके पास रोल्स-रॉयस कलिनन है। यह कार दुनिया की सबसे महंगी और प्रीमियम SUVs में गिनी जाती है। भारत में इस गाड़ी के मालिकों में बड़े उद्योगपति और फिल्म सितारे भी शामिल हैं।
आखिर क्यों पसंद हैं हाई-एंड चीजें?
इंटरव्यू में बादशाह ने यह भी बताया कि उन्हें टेक्नोलॉजी के मामले में सबसे बेहतरीन चीजें अपने पास रखना अच्छा लगता है। उनका कहना है कि जब लोग किसी चीज़ को 'बेस्ट' बताते हैं चाहे वह कार हो, गैजेट हो या कोई और प्रोडक्ट तो उनका मन करता है कि वह चीज़ उनके पास भी हो। उनके लिए यह सिर्फ स्टेटस सिंबल नहीं, बल्कि नई टेक्नोलॉजी और प्रीमियम क्वालिटी को एक्सपीरियंस करने का तरीका भी है। हालांकि, वह यह भी मानते हैं कि महंगी चीजें खरीदने का रोमांच ज्यादा देर तक नहीं टिकता, और इंसान जल्दी ही अगली चाहत की ओर बढ़ जाता है।
