सार
IAS Topper Interview Questions and Answers: IAS इंटरव्यू में पूछे गए और सोशल मीडिया पर वायरल हुए कुछ बेहद मजेदार, ट्रिकी और सोचने पर मजबूर कर देने वाले सवाल-जवाब, जिनका जवाब अगर आपने दे दिया, तो समझिए UPSC इंटरव्यू में सफलता तय है।
IAS Topper Interview Questions: IAS इंटरव्यू सिर्फ एक टेस्ट नहीं है, ये उस सोच का इम्तिहान है जो सिर्फ किताबों से नहीं, जिंदगी से भी आती है। UPSC बोर्ड ऐसे सवाल पूछता है जो सीधे दिमाग के कॉर्नर में जाकर दस्तक देते हैं। कभी लॉजिक को चैलेंज करते हैं, तो कभी कॉमन सेंस को। इस सीरीज में हम आपको बताएंगे वो रियल IAS इंटरव्यू सवाल, जो सुनते ही कैंडिडेट्स के पसीने छुड़ा देते हैं, लेकिन जिनके जवाब अगर सही दे दिए जाएं, तो सीधा IAS बनने का रास्ता खुल जाता है! चलिए शुरू करते हैं... क्या आप इन सवालों के जवाब दे सकते हैं? यहां आपके लिए है कुछ और नए, मजेदार और ट्रिकी IAS इंटरव्यू सवाल और उनके जवाब, जो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल होते हैं और UPSC के इंटरव्यू में पूछे जा चुके हैं।
सवाल 1: अगर कोई गरीब बच्चा चोरी करता है तो क्या वो अपराधी है?
जवाब: कानून के अनुसार हां, लेकिन एक IAS अधिकारी का काम सिर्फ कानून पढ़ना नहीं, हालात को समझकर समाधान निकालना भी होता है। ऐसे बच्चे को अपराधी मानने से पहले हमें उसकी ज़रूरत और स्थिति को समझना चाहिए।
सवाल 2: आपके 3 कदम जो देश बदल सकते हैं?
जवाब:
- शिक्षा में समानता और डिजिटल पहुंच।
- भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति।
- प्रशासनिक सिस्टम को लोगों के लिए जवाबदेह बनाना।
सवाल 3: एक आदमी आठ दिन तक बिना नींद के कैसे जिंदा रह सकता है?
जवाब: क्योंकि वो रात को सोता है! दिन में नहीं।
सवाल 4: एक इंटरव्यूअर ने पूछा- अगर मैं तुम्हें दो ऑप्शन दूं, IAS बनना या करोड़पति बनना, तो तुम क्या बनना चाहोगे?
जवाब: मैं IAS बनकर करोड़ों की जिंदगी बदलना चाहूंगा, खुद करोड़पति बनने से ज्यादा संतोष वहीं मिलेगा।
सवाल 5: ऐसा कौन-सा काम है जो आदमी सिर्फ शादी के बाद ही कर सकता है?
जवाब: अपनी पत्नी को 'पत्नी' कहकर बुला सकता है।
सवाल 6: ऐसी कौन-सी चीज है जो पहनते तो सब हैं, लेकिन देख नहीं सकते?
जवाब: अंधेरा (Darkness)- रात को सब ओढ़ लेते हैं, लेकिन कोई देख नहीं सकता।
सवाल 7: साड़ियां, शर्ट्स, बॉटम्स में क्या कॉमन है?
जवाब: S से शुरू और S पर ही खत्म होते हैं।
सवाल 8: आपकी कोई ऐसी कमजोरी, जो तुम्हें मजबूत बनाती हो?
जवाब (बुद्धिमत्ता से): मेरी संवेदनशीलता (empathy)… लोग इसे कमजोरी मानते हैं, लेकिन यही मुझे एक बेहतर इंसान और बेहतर प्रशासक बनाती है।