सार
IAS Tricky Questions: कहते हैं UPSC और PCS जैसे इंटरव्यू में सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, दिमाग की चालाकी और सोचने का अंदाज भी परखा जाता है। जानिए IAS इंटरव्यू में पूछे गए ऐसे ही ट्रिकी सवाल और उनके स्मार्ट जवाब।
IAS Interview Tricky Questions: अगर आपको लगता है कि IAS इंटरव्यू में सिर्फ पढ़ाई के सवाल पूछे जाते हैं, तो जरा रुकिए! असली परीक्षा तब होती है जब सवाल थोड़ा हटकर पूछा जाए और आपके दिमाग की बत्ती जलानी पड़े। असल में UPSC IAS इंटरव्यू में कई बार ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो सुनने में आसान लगते हैं, लेकिन उनका जवाब देने में बड़े-बड़े घबरा जाते हैं। नीचे ऐसे ही कुछ चुनिंदा IAS ट्रिकी सवाल-जवाब दिए गए हैं, जो असल इंटरव्यू में पूछे गए हैं और इनके जवाब सिर्फ टॉपर्स दे पाए।
सवाल 1: ऐसा कौन सा जानवर है जो जिंदगी भर पानी नहीं पीता?
जवाब: यह सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लगे, लेकिन चूहा और कंगारू कुछ ऐसे जीव हैं जो कभी पानी नहीं पीते। ये अपनी जरूरत का सारा पानी खाने से ही ले लेते हैं।
सवाल 2: घड़ी की छोटी सुई और बड़ी सुई एक ही सीध में हैं। जितनी देर में अगला घंटा बजना है, घड़ी में उतना ही मिनट बचा है। तो बताओ, अभी सही-सही कितना समय हो रहा है?
जवाब: ये टाइम है 9 बजकर 50 मिनट। क्योंकि 10 बजने में जितने मिनट बचे हैं (यानि 10), वही इस पहेली का हिंट है।
सवाल 3: अगर किसी दिन ऐसा हो जाए कि दिन के समय आसमान में तारे नजर आने लगें और रात को सूरज निकल आए… तो उसे क्या कहेंगे?
जवाब: नाम बदल देंगे! दिन को रात कहेंगे और रात को दिन।
सवाल 4: एक चीज है जो पूरी तरह गोल होती है, उसके पीछे पूंछ जैसी होती है, लेकिन न वो जानवर है और न ही कोई गेंद। और बच्चे उसकी पूंछ पकड़ कर खूब मस्ती करते हैं… वो क्या है?
जवाब: जवाब है– गुब्बारा! न जानवर है, न गेंद, लेकिन गोल जरूर है और बच्चे इसकी पूंछ पकड़कर खेलते हैं।
सवाल 5: क्या दुनिया में कोई ऐसी जगह है जहां मच्छर बिल्कुल नहीं होते?
जवाब: आइसलैंड और फ्रांस कुछ ऐसे देशों में गिने जाते हैं जहां मच्छरों का नामोनिशान नहीं मिलता। खासतौर पर आइसलैंड, जहां की ठंडी और खास इकोलॉजी की वजह से मच्छर टिक ही नहीं पाते।
सवाल 6: अगर पेंसिल से लिखना मना हो जाए, तो इसका और क्या इस्तेमाल कर सकते हैं?
जवाब: PCS 2015 में एक उम्मीदवार से ये सवाल पूछा गया और उन्होंने कहा – पेंसिल से स्केचिंग की जा सकती है। और अगर तीन लोगों के पास सिर्फ एक पेंसिल हो, तो उसे तोड़कर आपस में शेयर भी किया जा सकता है। यही तो स्मार्ट सोच है, जो IAS में चाहिए!
सवाल 7: क्या आप जानते हैं गोली की रफ्तार कितनी तेज होती है?
जवाब: आमतौर पर बंदूक से निकली गोली 2500 फीट प्रति सेकंड की स्पीड से चलती है। मतलब, लगभग 1700 मील प्रति घंटेायानि पलक झपकते ही टारगेट तक!
सवाल 8: अगर किसी भारतीय को नेपाल जाना हो, तो वीजा की जरूरत कब पड़ती है?
जवाब: बिल्कुल नहीं पड़ती! नेपाल और भारत के बीच ओपन बॉर्डर समझौता है। भारतीय नागरिक अपने आधार कार्ड, वोटर ID या ड्राइविंग लाइसेंस दिखाकर ही नेपाल जा सकते हैं। पासपोर्ट की कोई ज़रूरत नहीं।
सवाल 9: सुख, आनंद, मजा, तीनों में क्या अंतर होता है?
जवाब: नीचे वीडियो में देखें।
सवाल 10: SC, ST और OBC का पूरा फुल फॉर्म क्या होता है?
जवाब: SC – Scheduled Castes (अनुसूचित जाति)
ST – Scheduled Tribes (अनुसूचित जनजाति)
OBC – Other Backward Classes (अन्य पिछड़ा वर्ग)
ये सभी वर्ग भारत के संविधान में सामाजिक न्याय के लिए शामिल किए गए हैं।