- Home
- Career
- Education
- अगर इन कंपनियों से आया जॉब ऑफर, तो समझिए लग गई लॉटरी, देखें टॉप 10 एंप्लॉयर ब्रांड्स लिस्ट
अगर इन कंपनियों से आया जॉब ऑफर, तो समझिए लग गई लॉटरी, देखें टॉप 10 एंप्लॉयर ब्रांड्स लिस्ट
REBR 2025: भारत के टॉप एंप्लॉयर ब्रांड लिस्ट में टाटा ग्रुप, गूगल इंडिया, इंफोसिस टॉप पर हैं। युवाओं को ये कंपनियां क्यों अट्रैक्ट कर रही हैं, सिर्फ मोटी सैलरी या और भी कुछ खास वजह है। देखें मिलेनियल्स और जेन Z की पहली पसंद बनी 10 कंपनियों की लिस्ट।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

युवाओं के लिए नौकरी सिर्फ हाई सैलरी तक सीमित नहीं
अगर आप सोचते हैं कि आज के युवाओं के लिए नौकरी सिर्फ हाई सैलरी तक सीमित है, तो आप बिल्कुल गलत हैं। 2025 की रैंडस्टैड एंप्लायर ब्रांड रिसर्च (REBR) रिपोर्ट में नया खुलासा हुआ है। जिसमें नई पीढ़ी की नई सोच जानकर आपको हैरानी होगी। साथ ही जानिए टॉप 10 एंप्लॉयर ब्रांड्स लिस्ट और इन्हें पसंद किए जाने की वजह।
युवा नौकरी चुनते समय सिर्फ हाई सैलरी नहीं, ये भी देख रहे
रिपोर्ट में कहा गया है कि अब भारत के युवा नौकरी चुनते समय सिर्फ मोटी तनख्वाह नहीं, बल्कि उस कंपनी की सोच, काम करने का माहौल और भविष्य की ग्रोथ को भी उतनी ही अहमियत दे रहे हैं।
टॉप एंप्लायर लिस्ट में टाटा ग्रुप नंबर 1
इस साल की रिपोर्ट में टाटा ग्रुप को देश का सबसे आकर्षक एंप्लॉयर ब्रांड बताया गया है। टाटा को सिर्फ उसके मजबूत फाइनेंशियल बैकग्राउंड के लिए नहीं, बल्कि करियर में तरक्की, ब्रांड की पहचान और काम के संतुलन जैसे पहलुओं के लिए भी पसंद किया जा रहा है।
गूगल दूसरे और इंफोसिस तीसरे नंबर पर
टॉप एंप्लायर ब्रांड में दूसरे नंबर पर गूगल इंडिया है, जिसने अपनी रैंकिंग में सुधार किया है। जबकि तीसरे नंबर पर इंफोसिस ने जगह बनाई है, जो लगातार युवाओं की पहली पसंद बना हुआ है।
युवाओं की पसंदीदा भारत की टॉप-10 एंप्लॉयर कंपनियां
भारत के टॉप-10 एंप्लॉयर ब्रांड्स की लिस्ट में शामिल हैं-
टाटा ग्रुप
गूगल इंडिया
इंफोसिस
सैमसंग इंडिया
जेपी मॉर्गन चेज
आईबीएम
विप्रो
रिलायंस इंडस्ट्रीज
डेल टेक्नोलॉजीज
भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
SBI इस लिस्ट में शामिल एकमात्र पब्लिक सेक्टर कंपनी है, जो अपने वर्क कल्चर और भरोसे के लिए युवाओं की पसंद बनी है।
जॉब को लेकर बदल रही है युवाओं की सोच
रिपोर्ट के अनुसार, अब युवाओं के लिए सिर्फ अच्छा पैकेज काफी नहीं है। वो ऐसी कंपनियों में काम करना चाहते हैं, जहां उन्हें बराबरी से ट्रीट किया जाए, पर्सनल और प्रोफेशनल ग्रोथ के मौके मिलें और वर्क-लाइफ बैलेंस बना रहे। यही कारण है कि Purpose driven कंपनियां तेजी से पॉपुलर हो रही हैं।
नौकरी बदलने की सोच
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 2025 की पहली छमाही में 47 प्रतिशत युवाओं ने नौकरी बदलने की प्लानिंग की। Gen Z (51 प्रतिशत) और मिलेनियल्स (50 प्रतिशत) की बड़ी संख्या अब बेहतर मौके तलाश रही है।
AI का काम पर बढ़ता असर
इसके साथ ही AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का इस्तेमाल भी तेजी से बढ़ा है। भारत में 61 प्रतिशत कर्मचारियों ने बताया कि वे अब अपने काम में AI का इस्तेमाल करते हैं। खास बात ये है कि मिलेनियल्स इसके सबसे ज्यादा यूज़र्स हैं, जिनकी संख्या पिछले साल की तुलना में 13 प्रतिशत बढ़ी है। वहीं, 38 प्रतिशत कर्मचारियों का मानना है कि AI ने उनके काम करने के तरीके को पूरी तरह बदल दिया है।