- Home
- Career
- Education
- UPSC Interview के 10 ट्रिकी सवाल: ऐसा कौन सा जीव है जो दिल के बिना भी जिंदा रह सकता है?
UPSC Interview के 10 ट्रिकी सवाल: ऐसा कौन सा जीव है जो दिल के बिना भी जिंदा रह सकता है?
UPSC Iinterview Tricky Questions: यूपीएससी इंटरव्यू में सिर्फ जानकारी नहीं, आपकी समझ भी परखे जाते हैं। ऐसे सवालों से आपकी ऑब्जर्वेशन स्किल और माइंडसेट टेस्ट होती है। यहां हैं UPSC इंटरव्यू में पूछे जाने वाले ऐसे ही 10 सवाल और उनके जवाब।
- FB
- TW
- Linkdin
)
UPSC का इंटरव्यू सिर्फ जानकारी नहीं, आपकी समझ, तर्क और सोच की परख है
जब बात UPSC इंटरव्यू की होती है, तो सबसे पहले दिमाग में आता है- किताबों की मोटी बातें, संविधान की धाराएं, इतिहास के साल और भूगोल के नक्शे। लेकिन हकीकत ये है कि UPSC का इंटरव्यू सिर्फ जानकारी नहीं, आपकी समझ, तर्क और सोच की परख है।
IAS इंटरव्यू यूनिक, ट्रिकी और दिमागी सवाल
UPSC इंटरव्यू पैनल की ओर से कैंडिडेट से ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो सीधे दिमाग से टकराते हैं। कभी करंट अफेयर्स के पीछे छिपा माइंडसेट परखा जाता है, तो कभी भूगोल या विज्ञान के सवालों में आपकी ऑब्जर्वेशन स्किल देखी जाती है। और कुछ सवाल तो ऐसे होते हैं कि सुनते ही आप सोच में पड़ जाएं। यहां हम लाए हैं IAS इंटरव्यू के वो यूनिक, ट्रिकी और दिमागी सवाल और उनके जवाब, जो आपको UPSC की तैयारी में मदद करे।
UPSC सवाल 1: ऐसा कौन सा जीव है जो बिना सिर के भी कई दिन तक जिंदा रह सकता है?
स्मार्ट जवाब: तिलचट्टा (Cockroach) – यह सिर कटने के बाद भी 1 हफ्ते तक जिंदा रह सकता है।
UPSC सवाल 2: भारत का वो कौन सा शहर है जिसका नाम हिंदी के सभी स्वर से शुरू होता है?
स्मार्ट जवाब: इलाहाबाद – इसमें अ, आ, इ, ई... सभी स्वर मौजूद हैं।
UPSC सवाल 3: ऐसा कौन सा फल है जो सब्ज़ी की तरह पकाया भी जाता है और फल की तरह खाया भी जाता है?
स्मार्ट जवाब: टमाटर – ये फल भी है और सब्जी भी।
UPSC सवाल 4: भारत में ऐसा कौन सा राज्य है जहां सबसे पहले सूरज उगता है?
स्मार्ट जवाब: अरुणाचल प्रदेश – खासकर डोंग गांव में।
UPSC सवाल 5: पानी का वह रूप जो आग भी बुझा देता है और आग भी लगा सकता है?
स्मार्ट जवाब: भाप (Steam) – यह पानी से बनती है, लेकिन हाई प्रेशर पर आग जैसी ताकत रखती है।
UPSC सवाल 6: ऐसा कौन सा जीव है जो अपने दिल के बिना भी जिंदा रह सकता है?
स्मार्ट जवाब: जेलीफिश (Jellyfish) – इसमें ना दिल होता है, ना दिमाग, फिर भी ये जिंदा रहती है।
UPSC सवाल 7: हाल ही में किस देश ने चांद पर डार्क साइड में उतरने का दावा किया?
जवाब: चीन – चांग’ई-4 मिशन के तहत।
UPSC सवाल 8: भारत के किस मुगल शासक ने ‘रोज शराब पीने का रिकॉर्ड’ खुद लिखा?
जवाब: जहांगीर – अपनी आत्मकथा "तुजुक-ए-जहांगीरी" में।
UPSC सवाल 9: भारत का कौन सा राज्य है जो चार देशों की सीमाओं को छूता है?
जवाब: अरुणाचल प्रदेश – चीन, भूटान, म्यांमार और तिब्बत (चीन के हिस्से)।
UPSC सवाल 10: धरती पर सबसे गर्म और सबसे ठंडी जगह कहां है?
जवाब: सबसे गर्म: डैथ वैली, अमेरिका और सबसे ठंडी: ओइम्याकॉन, साइबेरिया (रूस)।