सार

SSC MTS Havaldar Recruitment Vacancies Increased: SSC MTS और हवलदार भर्ती में पदों की संख्या बढ़कर 11,518 हो गई है। परीक्षा हो चुकी है और अब फाइनल रिजल्ट का इंतजार है। जानिए पूरी डिटेल

SSC MTS, Havaldar Recruitment Exam 2024 Vacancies Increased: अगर आप SSC MTS (मल्टी-टास्किंग स्टाफ) और हवलदार (CBIC & CBN) के पदों पर सरकारी नौकरी पाने की चाह रखने वालों के लिए बड़ी खबर है। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने इस भर्ती के लिए फाइनल वैकेंसी की संख्या जारी कर दी है। SSC ने एक बार फिर वैकेंसी की संख्या बढा दी है। इसलिए अब कुल 11,518 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

SSC MTS और हवलदार भर्ती: कितने पदों पर होगी बहाली?

पहले यह भर्ती 4,887 पदों के लिए निकाली गई थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 6,144 किया गया। इसके बाद हवलदार के 3,439 पद जोड़ने पर कुल संख्या 9,583 हो गई थी। लेकिन अब SSC ने 11,518 पदों पर भर्ती की घोषणा कर दी है।

  • MTS (मल्टी-टास्किंग स्टाफ): 8,079 पद
  • हवलदार (CBIC & CBN): 3,439 पद

SSC MTS और हवलदार भर्ती 2024: कब हुई परीक्षा? चयन प्रक्रिया

  • CBT परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) 30 सितंबर से 11 नवंबर 2024 के बीच पूरे देशभर में आयोजित हुई।
  • परीक्षा के आधार पर 27,011 उम्मीदवारों को PET/PST (फिजिकल टेस्ट) के लिए चुना गया।

PET/PST में अनफिट होने पर क्या होगा?

  • अगर कोई उम्मीदवार हवलदार के फिजिकल टेस्ट (PET/PST) में फेल होता है, तो उसे हवलदार के लिए नहीं चुना जाएगा।
  • लेकिन अगर वह MTS के लिए योग्य है, तो उसकी उम्मीदवारी MTS के लिए बनी रहेगी।
  • MTS और हवलदार दोनों के फाइनल रिजल्ट एक साथ जारी किए जाएंगे।

SSC MTS और हवलदार भर्ती: न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स क्या है? (कट-ऑफ स्कोर)

कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा (Session I & II) के लिए न्यूनतम पासिंग मार्क्स इस प्रकार हैं-

  • सामान्य (UR): 30%
  • OBC/EWS: 25%
  • अन्य सभी कैटेगरी: 20%

SSC MTS और हवलदार भर्ती की जानकारी कहां मिलेगी?

SSC MTS और हवलदार भर्ती से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट्स के लिए उम्मीदवार SSC की ऑफिशियल वेबसाइट (ssc.gov.in) पर विजिट कर सकते हैं।