RRB Technician Vacancy 2025: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने 6238 टेक्नीशियन पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन की लास्ट डेट 28 जुलाई 2025 है। ऑनलाइन आवेदन rrbapply.gov.in पर करें। जानिए योग्यता, उम्र सीमा, सेलेक्शन प्रोसेस और सैलरी।
RRB Technician Recruitment 2025: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने टेक्नीशियन ग्रेड-I (सिग्नल) और टेक्नीशियन ग्रेड-III के कुल 6238 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए रेलवे जॉब पाने का यह एक शानदार मौका है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार RRB की ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत टेक्नीशियन ग्रेड-I (सिग्नल) के 183 पद और टेक्नीशियन ग्रेड-III के 6055 पद भरे जाएंगे।
RRB Technician Recruitment 2025: कब तक कर सकते हैं आवेदन
आरआरबी टेक्नीशियन ग्रेड-I भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदरवार इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़े इंपोर्टेंट डेट्स का ध्यान रखें। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 28 जुलाई 2025 है। फीस भुगतान करने की लास्ट डेट 30 जुलाई है। फॉर्म में जरूरी सुधार के लिए एप्लिकेशन करेक्शन विंडो 1 अगस्त से 10 अगस्त 2025 तक खुली रहेगी।
RRB Technician Recruitment 2025 Direct Link to Apply
RRB Technician Bharti Vacancy, Salary: पोस्ट डिटेल्स और सैलरी
रेलवे में टेक्नीशियन की सैलरी कितनी होती है, जानना चाहते हैं, तो इस बार की RRB Technician Bharti 2025 की पोस्ट वाइज सैलरी नीचे बॉक्स में देखें।
पद का नाम | लेवल | शुरुआती वेतन | कुल पद |
टेक्नीशियन ग्रेड-I (सिग्नल) | लेवल 5 | ₹29,200 | 183 |
टेक्नीशियन ग्रेड-III | लेवल 2 | ₹19,900 | 6055 |
RRB Bharti 2025 Age Limit: टेक्नीशियन पोस्ट आयु सीमा (1 जुलाई 2025 के अनुसार)
- टेक्नीशियन ग्रेड-I (सिग्नल): 18 से 33 साल
- टेक्नीशियन ग्रेड-III: 18 से 30 साल
- (आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी)
RRB Apply Online Technician Fees: आवेदन शुल्क
RRB Technician भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग/अन्य उम्मीदवार को ₹500 फीस भरनी होगी। CBT परीक्षा में शामिल होने पर ₹400 वापस मिलेंगे। जबकि SC, ST, महिला, ट्रांसजेंडर, एक्स-सर्विसमैन, PwBD, अल्पसंख्यक, EBC कैंडिडेट को ₹250 फीस भरनी होगी। CBT में शामिल होने पर उन्हें पूरी राशि रिफंड कर दी जाएगी।
रेलवे में टेक्नीशियन के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
रेलवे टेक्नीशियन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से पद के अनुसार अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं मांगी गई हैं। जैसे Technician Grade-I (Signal) के लिए उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त संस्थान/यूनिवर्सिटी से B.Sc. (Physics/Electronics/Computer Science/IT/Instrumentation) किया हो या इन्हीं विषयों में या उनके कॉम्बिनेशन में डिप्लोमा या इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए। वहीं Technician Grade-III (Track Machine) के लिए उम्मीदवार ने मैट्रिक/10वीं पास किया हो और NCVT/SCVT से मान्यता प्राप्त संस्थान से ITI किया हो (जैसे Fitter, Electrician, Diesel Mechanic आदि ट्रेड) या फिर उसी ट्रेड में Course Completed Act Apprenticeship (CCAA) पूरा किया हो। आवेदन करने के इच्छुक कैडिडेट ऑफिशियल नोटिफिकेशन में पोस्ट वाइज एजुकेशन क्वालिफिकेशन और पात्रता जरूर चेक कर लें।
RRB Technician Recruitment 2025 Official Notification
RRB Technician Recruitment 2025 Section Process: चयन प्रक्रिया, एग्जाम पैटर्न
RRB Technician Recruitment 2025 में सेलेक्शन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर होगा। CBT दोनों पदों के लिए अलग-अलग आयोजित किया जाएगा। परीक्षा की अवधि 90 मिनट होगी। जिसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। निगेटिव मार्किंग भी होगी, हर गलत उत्तर पर 1/3 अंक काट लिए जाएंगे। न्यूनतम क्वालिफाइंग अंक CBT में सामान्य (UR) वर्ग के लिए 40%, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिण् 40%, ओबीसी-एनसीएल के लिए 30%, एससी के लिए 30% और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 25% है। उम्मीदवार RRB की विभिन्न ऑफिशियल वेबसाइटों पर जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं और RRB-वाइज वैकेंसी डिटेल्स भी देख सकते हैं।